Bihar Election Result 2025: आज एनडीए के लिए बहुत बड़ा दिन है...हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली के बाद अब बिहार चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल की....नरेंद्र मोदी की लीडरशिप में बिहार में बीजेपी ने शानदार परफॉर्मेंस किया...90 सीटों के पास पहंच गई...लेकिन जेडीयू के प्रदर्शन ने सबको चौंका दिया..जो लोग सोच रहे थे कि अब नीतीश कुमार पीछे रह जाएंगे...उनकी पार्टी में वो फायर नहीं है..नीतीश को लेकर वोटर का मन बदल सकता है...चुनाव नतीजों ने इन सभी आशंकाओं पर विराम लगा दिया..नीतीश कुमार की पार्टी 85 सीटें जीत रही है...पिछली बार से 42 ज्यादा...वहीं चिराग पासवान की पार्टी भी 20 सीट के करीब है...दूसरी तरफ महागठबंधन के साथ जनता नहीं गई..40 से भी कम सीटें रह गई...इस परफॉर्मेंस पर मोदी ने तंज कसा...कहा कट्टा सरकार कभी वापस नहीं आएगी। उन्होंने छठी मईया के जयकारे भी लगाए। ये भी बोले कि जो छठ पूजा को ड्रामा कह सकते हैं, वे बिहार की क्या इज्जत करेंगे...इस दौरान कांग्रेस, आरजेडी, पश्चिम बंगाल, केरल तमिलनाडु चुनाव का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बंगाल में भी बीजेपी सरकार बनाएगी। और कांग्रेस को मुस्लिम लीगी माओवादी पार्टी तक कह दिया..