NDTV Khabar

WTC Final को लेकर बड़ी अपडेट, अब इस गेंद से खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया ब्लॉकबस्टर मुकाबला

 Share

WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के 'द ओवल' में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. जिसे लेकर सभी के मन में उत्साह है, फिलहाल दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग भारत में खेली जा रही है. जहां पर भारत समेत विश्व भर के खिलाड़ी अपना जलावा दिखा रहे हैं. आईपीएल का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाना है. जिसके तुंरत बाद ही टीम इंडिया के खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड उड़ान भरेंगे. लेकिन इसी बीच इस हाई वॉल्टेज मुकाबले से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल ये मुकाबला इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है और इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इसमें ट्विस्ट ये है कि ये फाइनल भले ही इंग्लैंड में खेला जाने वाला है. लेकिन यहां पर ड्यूक नहीं बल्कि कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल इस मैच में किया जाएगा. दोनों ही टीमों ने ड्यूक के बजाय ऑस्ट्रेलियन कंडीशन्स में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद कूकाबूरा से फाइनल मुकाबला खेलने पर सहमति जताई है. 



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com