Patna Congress Rojghar Mela: पटना में कांग्रेस की तरफ से आयोजित रोजगार मेले में जो हुआ, वो हैरान करने वाला है. नौकरी की उम्मीद में बिहार के कोने-कोने से हजारों युवा पटना पहुंचे, लेकिन उन्हें अव्यवस्था और chaos का सामना करना पड़ा. ये वीडियो पटना के उस रोजगार मेले की है, जहां भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि बैरिकेडिंग टूट गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई