चीन में कोविड की मौजूदा लहर की गंभीरता और उसके मानदंड के हिसाब से इससे जुड़ी मौतों की संख्या शायद वास्तविकता से कम करके आंकी जा रही है. मौजूदा मानकों में केवल कोविड-19 होने के बाद निमोनिया और श्वसन तंत्र फेल होने से हुई मौतें शामिल की गई हैं. NDTV के अरुण सिंह ने इस बात की जांच की कि यह संख्या कितनी विश्वसनीय है.