Georgia Protests: पूर्वी यूरोप के देश जॉर्जिया से भी विरोध प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं. ताजा खबरों के अनुसार, जॉर्जिया की पुलिस ने त्बिलिसी में विरोध प्रदर्शन के दौरान विपक्षी गठबंधन के एक नेता ज़ुराब जापरिद्ज़े को हिरासत में लिया है. यह विरोध प्रदर्शन यूरोपीय संघ की सिफारिशों को लागू करने की मांग को लेकर हो रहा है. जॉर्जिया को दिसंबर 2023 में यूरोपीय संघ ने उम्मीदवार का दर्जा दिया था, लेकिन इस साल की शुरुआत में एक 'विदेशी प्रभाव' कानून के पारित होने के बाद यह विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ.