'पठान' की सक्सेस के बाद SRK ने खुद को दिया यह सुपर लग्जरी गिफ्ट
प्रकाशित: मार्च 28, 2023 02:09 PM IST | अवधि: 0:32
Share
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद इन दिनों पठान की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. अब खबर ये आ रही है कि शाहरुख खान की लग्जरी कारों के काफिले में एक नई कार की एंट्री हो गई है.