अभिनेत्री काजोल ने 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग पर पपराज़ी से कहा फिल्म "देखना ज़रूर"
प्रकाशित: दिसम्बर 04, 2022 12:19 PM IST | अवधि: 0:27
Share
अपकमिंग फिल्म 'सलाम वेंकी' की स्क्रीनिंग पर, काजोल ने अपनी मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी और सह-कलाकार विशाल जेठवा के साथ पोज़ दिया. कैमरों के लिए पोज़ देते हुए, उन्होंने पपराज़ी को अपनी फिल्म देखने के लिए कहा, "देखना ज़रूर.