कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा
प्रकाशित: मई 31, 2023 12:35 AM IST | अवधि: 0:55
Share
आमिर खान और पंजाबी स्टार गिप्पी ग्रेवाल को पंजाबी फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर भांगड़ा करते हुए देखा गया. समारोह में भूरे रंग के कुर्ते में पहुंचे आमिर खान को गिप्पी के साथ दिल खोलकर डांस करते देखा गया.