NDTV Khabar

अखिलेश यादव से मिले अरविंद केजरीवाल, अध्यादेश के खिलाफ मांगा समर्थन

 Share

केंद्र के अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं. केजरीवाल ने बुधवार 7 जून को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की. अखिलेश यादव ने केंद्र के अध्यादेश (Delhi Ordinance) के खिलाफ आप और अरविंद केजरीवाल का समर्थन करने की बात कही है. अखिलेश यादव ने कहा, "दिल्ली का अध्यादेश अलोकतांत्रिक है. अरविंद केजरीवाल को समाजवादी पार्टी का पूरा समर्थन है. बीजेपी अच्छे काम को बिगाड़ने का काम कर रही है." अखिलेश यादव ने कहा, "शिक्षा और स्वास्थ्य के मामले में अरविंद केजरीवाल की सरकार बेहतर काम कर रही है. बीजेपी आप सरकार से डर गई है."



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com