NDTV Khabar

पाकिस्तान ने विश्व कप के लिए भारत आने पर दी सहमति, लेकिन इस जगह नहीं खेलना चाहता मैच

 Share

इस साल के आखिर में भारत में खेले जाने वाला फिफ्टी-फिफ्टी वर्ल्ड कप (World Cup) अभी खासा दूर है, लेकिन इससे जुड़ी खबरें आनी शुरू हो गयी है. एक  वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पुरुषों के 50-50 विश्व कप का आगाज अहमदाबाद में होगा. पहला मैच पांच अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने की संभावना है. वहीं, मेगा इवेंट का फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा. सूत्रों के मुताबिक भारत का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में होने की संभावना है, जबकि भारत-पाकिस्तान सुपरहिट मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. बीसीसीआई की तरफ से जल्द ही विश्व कप शेड्यूल जारी करने की उम्मीद है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के खत्म होने के बाद सभी संबद्ध इकाइयों से मंजूरी मिलने के बाद शेड्यूल सार्वजनिक हो सकता है. मेजबान होने के नाते टूर्नामेंट के आयोजन स्थल और तारीखों को लेकर अंतिम फैसला बीसीसीआई का हो सकता है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com