NDTV Khabar

लव जिहाद पर राजनाथ सिंह बोले, महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराना उचित नहीं

 Share

यूपी (Uttar Pradesh) से ताल्लुक रखने वाले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने धर्मांतरण (Conversion) के खिलाफ कानून को सही ठहराया है. उनका मानना है कि सामूहिक धर्मपरिवर्तन का सिलसिला बंद होना चाहिए. शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन कराना वह उचित नहीं मानते. जबरन या लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराकर शादी कराना गलत है. वहीं लव जिहाद पर एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि संविधान में किसी को अपना धर्म बदलने की इजाजत है. अगर कोई धर्म परिवर्तन करता है तो अपनी नागरिकता नहीं खोता है. मोदी सरकार खाने-पीने, पहनने, शादी जैसे निजी मसलों पर दखलंदाजी कर रही है. वहीं यूपी सरकार को 104 पूर्व IAS अध‍िकारियों ने पत्र लिखकर कहा है कि विवादास्पद धर्मांतरण विरोधी अध्यादेश ने राज्य को "घृणा, विभाजन और कट्टरता की राजनीति का केंद्र बना दिया है."



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com