NDTV Khabar

आम जनता को 1 मार्च से लगेगा कोरोना का टीका, इन बातों का रखें ध्यान

 Share

आम जनता के लिए कोरोना का टीकाकरण 1 मार्च से शुरू हो जाएगा. दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में हमने वैक्सीनेशन (1st March Corona Vaccination) की सुविधाओं को परखा. वैक्सीन सेंटर पर घोषणापत्र के जरिये हर व्यक्ति को बीमारियों और अन्य बातों की जानकारी देनी होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन और सीधे वैक्सीनेशन केंद्र पर भी व्यवस्था होगी. एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों और 45 साल से अधिक आयु के गंभीर रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए आधार, पैनकार्ड जैसी आईडी जरूरी होगी. टीकाकरण के लिए कई अस्पतालों को अभी तक गाइडलाइन नहीं मिली है. इससे बहुत सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो पा रही हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com