NDTV Khabar
Dolby के साथ पार्टनरशिप में

Experience Dolby With Gadgets360: ऐसे चुनें अपने लिए परफेक्ट OTT प्लेटफॉर्म

 Share

[Dolby के साथ पार्टनरशिप में] अगर आप उन लोगों में से हैं, जो OTT प्लेटफॉर्म चुनते वक्त इस बात का खास खयाल रखते हैं कि उन्हें मिले बेस्ट से बेस्ट ऑडियो और वीडियो एक्सपीरिएन्स, तो आपको ऐसा प्लेटफॉर्म चुनना चाहिए, जो आपको Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट ऑफर करता हो. Experience Dolby with Gadgets360 के इस एपिसोड में हम आपको रूबरू कराएंगे ऐसे तीन आसान टिप्स से, जिनकी मदद से आप अपने लिए चुन पाएंगे ऐसा परफेक्ट प्लेटफॉर्म, जो आपको देगा Dolby Vision और Dolby Atmos कॉन्टेंट का बेहतर सपोर्ट. Dolby के साथ आप अपनी फेवरेट मूवीज़, शोज़, म्यूज़िक, स्पोर्ट्स या चाहे वीडियो गेम ही क्यों न हो, उनसे बेहतर कनेक्ट कर पाएंगे और ज्यादा एन्जॉय कर पाएंगे. अच्छी बात है कि Netflix, Disney+Hotstar, Apple TV+, VOOT या SunNXT जैसे OTT प्लेटफॉर्म्स पर Dolby टेक्नोलॉजी के सपोर्ट के साथ कॉन्टेंट की भरमार है. साथ-साथ अगर आपकी टीवी और स्ट्रीमिंग डिवाइस भी Dolby टेक्नोलॉजी से लैस हों, तो फिर आपका एंटरटेनमेंट होगा अल्टीमेट. ज़्यादा जानने के लिए देखें वीडियो.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com