NDTV Khabar

सौरव गांगुली : क्रिकेट आइकन के हितों का टकराव?

 Share

भारतीय क्रिकेट के दादा कहे जाने वाले सौरव गांगुली (sourav ganguly) BCCI के साथ नैतिकता, सामाजिक आचरण और हितों के टकराव के आरोपों का सामना कर रहे हैं. गांगुली अभी बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं. सवाल है कि बीसीसीआई प्रमुख बनने के बाद गांगुली एजुऐप क्लासप्लस का विज्ञापन कर रहे हैं, जो भारतीय क्रिकेट (Indian Cricket की प्रायोजक बाइजू (BYJU) की प्रतिस्पर्धी है. गांगुली My11Circle का प्रचार भी करते हैं, जो आईपीएल की प्रायोजक ड्रीम 11 (Dream 11) की प्रतिस्पर्धी है. ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म के विज्ञापन को लेकर नैतिकता के सवाल उठे हैं. गांगुली के जेएसडब्ल्यू सीमेंट का ऐड करने पर भी प्रश्नचिन्ह हैं, दिल्ली कैपिटल का स्वामित्व जेएसडब्ल्यू के पास है. हालांकि गांगुली का कहना है कि उनके ब्रांड का बीसीसीआई से कोई लेना-देना नहीं है. उनका कहना है कि जेएसडब्ल्यू के ऐड कुछ माह पहले छोड़ दिए हैं.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com