NDTV Khabar

इंडिया@9 : बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, नंदीग्राम बना हॉट सीट

 Share

बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) की 57 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शनिवार को कर दी. इसमें सबसे अहम नाम शुभेन्दु अधिकारी (Suvendu Adhikari) का है, जो नंदीग्राम (Nandigram) से चुनाव लड़ेंगे. इससे नंदीग्राम विधानसभा सीट पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और कभी उनके सिपहसालार रहे शुभेन्दु अधिकारी के बीच सियासी संग्राम पर मुहर लग गई है. अधिकारी अभी नंदीग्राम से ही विधायक थे. शुभेन्दु ने नंदीग्राम (Nandigram) में किसानों की जमीन के अधिग्रहण के खिलाफ बड़ा आंदोलन छेड़ा था. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने शुक्रवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. ममता बनर्जी ने कहा था कि हमने 291 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इसमें 51 महिला और 42 मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. ममता ने कहा था कि वह नंदीग्राम से चुनाव लड़ेंगी और परंपरागत भवानीपुर सीट वह छोड़ रही हैं. शोभनदेव चट्टोपाध्याय भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ेंगे.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com