NDTV Khabar

हम लोग : लद्दाख में हुए समझौते से भारत को फायदा या नुकसान पर बहस तेज

 Share

भारत-चीन सीमा (India-China LAC)के पैंगोंग झील (Pangong Tso)इलाके से सैनिकों की वापसी में किसकी जीत या हार हुई है. इसको लेकर बहस तेज हो गई है. सरकार का कहना है कि हमने चीन के साथ समझौते पर हमने कुछ भी खोया नहीं है. Ladakh Border Issue पर कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पहले सरकार कह रही थी कि कोई घुसपैठ नहीं हुई है और अब कह रही है कि चीनी सेना वापस जा रही है. चीन में भारत के राजदूत ने भी यही कहा था. भारत फिंगर 4 से 3 पर क्यों आया. अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने कहा कि चीन फिंगर 8 तक लौट गया है तो उसमें भारत की जीत है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com