NDTV Khabar

देश-प्रदेश : किसान संगठन को विदेश से फंड लेने पर दी गई चेतावनी

 Share

किसान आंदोलन (Farmers Protest) में सबसे बड़े संगठन उग्राहां को विदेश से फंड लेने के मामले में चेतावनी दी गई है. संगठन को यह चेतावनी बैंक की ओर से दी गई है. संगठन के मुखिया सुखदेव सिंह का कहना है कि दो महीने में 8-9 लाख रुपये आए हैं. बैंक के सवालों का लिखित जवाब देंगे. वहीं हरियाणा, पंजाब (Punjab) के साथ महाराष्ट्र (Maharashtra) से भी 21 दिसंबर को किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. उधर, मुरादाबाद (Moradabad) के दो मुस्लिम युवकों (Muslim youths) को लव जिहाद (Love Jihad) के कानून के नाम पर दो हफ्ते जेल में बिताने पड़े. पुलिस ने इन दो सगे भाइयों को तब गिरफ्तार किया था, जब इनमें से एक कांठ में हिन्दू धर्म की अपनी पत्नी के साथ हुई शादी का पंजीकरण कराने पहुंचा था. अदालत में जब इन युवकों को पेश किया गया तो पुलिस (Moradabad Police)ने कहा कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है कि धर्मांतरण (Conversion) के लिए यह शादी कराई है. वहीं लड़की का कहना है कि मुरादाबाद के एक अस्पताल में उसे गर्भ गिराने का एक इंजेक्शन दिया गया. जेल से रिहा ये युवक अब पुलिस या कानून के खिलाफ भी कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे. कोर्ट ने इसे मूलभूत अधिकारों का हनन बताया है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com