NDTV Khabar

बिहार में कोरोना की जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा सामने आया, सिविल सर्जन समेत 5 सस्पेंड

 Share

बिहार के जमुई में सिविल सर्जन समेत 5 लोगों को कोरोना की जांच में हेरफेर (Bihar Fake Antigen Kit) के बाद निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी खुद ही यहां कोरोना जांच के इन फर्जी मामलों की जांच (Fake Corona Testing)कर रहे हैं. एक ही मोबाइल नंबर पर 26 लोगों की जांच की गई. ज्यादातर नाम भी फर्जी पाए गए हैं. खगड़िया समेत दूसरे जिलों से भी ऐसे मामले सामने आने लगे हैं. बिहार (Bihar) के स्वास्थ्य मंत्री ने मंगल पांडे ने कहा है कि उन्होंने प्रधान सचिव से कहा है कि जो भी दोषी हो, उन पर कार्रवाई की जाए. हालांकि बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav)ने काफी पहले ही विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने इसे एंटीजन घोटाला करार देकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को घेरा था.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com