NDTV Khabar

वैक्सीन आने पर भी मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी : अमिताभ बच्चन

 Share

बॉलीवुड के महानायक और बनेगा स्वस्थ इंडिया मिशन से जुड़े अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कहा है कि महामारी आने के बाद लोगों के व्यवहार औऱ आदतों में बदलाव आया है. मास्क पहनने से थक चुके लोगों को ऐसा करते रहने के लिए अमिताभ ने कहा कि वैक्सीन (vaccine) आने वाली है, लेकिन यह कितनी कारगर रहेगी, अभी यह देखना होगा. लिहाजा सावधानी पहले की तरह जरूरी है. अमिताभ ने कहा कि हम कोविड से उबरने के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हैं और दूसरों के लिए उदाहरण बनते हैं. वैक्सीन आने से महामारी के खिलाफ भरोसा भी बढ़ेगा. बिना थके बिना रुके काम कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की भी उन्होंने तारीफ की.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com