NDTV Khabar

बड़ी खबर : इलाहाबाद विश्वविद्यालय की VC ने लाउडस्पीकर से अज़ान न देने के लिए डीएम को लिखा खत

 Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति संगीता श्रीवास्तव ने प्रयागराज के डीएम को खत लिखकर कहा है कि उनके बंगले के पास मस्जिद में होने वाली अजान से उनकी नींद में खलल पड़ता है. इसलिए उन्हें इससे निजात दिलाई जाए. कुलपति ने अपने पत्र में लिखा है कि वो किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हैं. लेकिन अगर बिना लाउडस्पीकर के अजान हो तो किसी को दिक्कत नहीं होगी. संविधान सभी नागरिकों के धर्म निरपेक्ष सह-अस्तित्व की बात करता है, इसे पूरी तरह लागू होना चाहिए. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य खालिद रशीद ने लखनऊ में वीडियो जारी कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति की मांग की निंदा की है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com