
प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है. जिस समय टोल प्लाजा मांट पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. अन्य वाहनों के साथ स्विफ्ट डिजायर में ये 4 लोग सवार थे. इनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर इन्हें रोका गया व उक्त चारों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो इनके द्वारा अपना नाम अतीक,सिद्दीकी , मसूद अहमद और आलम बताए गए.
इनके कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं संदिग्ध साहित्य (शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला) प्राप्त हुआ. पूछताछ किए जाने पर इनका संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सहसंगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से होना ज्ञात हुआ है . स्थानीय थाना मांट जनपद मथुरा द्वारा उपरोक्त चारों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गई है. संयुक्त पूछताछ के उपरांत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी.