
प्रतीकात्मक तस्वीर.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट और 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपटेर की परीक्षा टाल दी गई है. अब दोनों परीक्षाएं जनवरी में होंगी. दरअसल, नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में विरोध-प्रदर्शन के चलते इंटरनेट बंद किया गया है. इस वजह से छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत हो रही थी. ऐसे में आयोग ने परीक्षा टालने का निर्णय लिया.
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission has postponed its exam for Junior Assistants and Computer Operators scheduled for 24th December and 26th December. The new dates are 4th January and 10th January 2020, respectively.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 22, 2019
यह भी पढ़ें
UPSSSC Computer Operator 2016 Results: घोषित हुए परिणाम , स्कोर देखने के लिए यहां देखें डायरेक्ट लिंक
UPSC Recruitment 2021: विभिन्न 249 पदों के लिए निकली वैकेंसी, जानें- कैसे करना है आवेदन, यहां पढ़ें नोटिफिकेशन
IGM Recruitment 2021: सुपरवाइजर, जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें चेक
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, 'रविवार को आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें दोनों परीक्षाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और अभ्यर्थियों को हो रही परेशानी का मुद्दा उठा. बैठक में परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि प्रदेश के कई जिलों के डीएम ने जानकारी दी है कि छात्रों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में दिक्कत और अन्य तकनीकी वजहों से निर्धारित तिथि पर परीक्षा आयोजित करना मुश्किल है और उन्होंने परीक्षा की डेट बदलने का भी अनुरोध किया है.'
UPSSSC के सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के मुताबिक, 'बैठक में निर्णय लिया गया कि 24 दिसंबर को होने वाली जूनियर असिस्टेंट (कनिष्ठ सहायक) की परीक्षा अब 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी. जबकि 26 दिसंबर को होने वाली कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 10 जनवरी को होगी. अभ्यर्थी परीक्षा की पाली और केंद्र आदि की जानकारी आयोग की वेबसाइट से ले सकते हैं.'