उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शनिवार को अलग-अलग कारणों से तीन युवतियों सहित सात लोगों ने आत्महत्या की कोशिश की है. सभी का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. जिला अस्पताल बांदा के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. किशोरीलाल ने बताया, "शनिवार को जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वालों में बांदा शहर के कंचनपुरवा की युवती शीलू (22), बंगलीपुरा की गुड़िया (27), लामा गांव की युवती मोनू (26), बड़ोखर खुर्द गांव के युवक रोहित (19), शहर के मरही माता मुहल्ले के सुनील (25) और बिसंडा कस्बे का एक 23 साल का युवक शामिल है. तिंदवारी कस्बे के राजाराम (60) ने फांसी लगाकर आत्महत्या की कोशिश की है."
तिहाड़ जेल में कैदी के पेट से निकला मोबाइल, मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में सभी का उपचार चल रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आत्महत्या की कोशिश करने वालों ने अलग-अलग कारणों से यह कदम उठाया है. सभी मामलों की जांच की जा रही है, ज्यादातर घटनाएं गृह कलह के चलते हुई हैं.
Video: फेल पास फेल के खेल में उलझी खुदकुशी कर चुकी तेलंगाना की अनामिका
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं