उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में 13 जगहों को कोरोना हॉटस्पॉट के चलते प्रशासन द्वारा सील करने का फैसला किया गया है. जिला अधिकारी गाजियाबाद के कार्यालय द्वारा यह जानकारी दी गई है. जिन जगहों को सील किया गया है उसमें 13 हॉटस्पॉट या एपिसेंटर हैं. बता दें कि गौतमबुद्ध नगर में 22 और लखनऊ में 12 जगहों को भी सील किया गया है. गाजियाबाद के जिन इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट के चलते सील किया गया है. उनकी जानकारी इस सूची में देखी जा सकती है:

बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सबसे ज्यादा प्रभावित वाले 15 जिलों के 104 हॉटस्पॉट को पूरी तरह से सील कर दिया है. इस दौरान किसी भी तरह की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी और कर्फ्यू जैसा माहौल रहेगा. हॉटस्पॉट उन इलाकों को कहते हैं जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं.
गाजियाबाद के #हॉटस्पॉट
— Kalanidhi Naithani IPS (@ipsnaithani) April 8, 2020
Hotspots #ghaziabad@ghaziabadpolice pic.twitter.com/dYAsQIFRuD
योगी सरकार ने ऐसे ही हॉटस्पॉट में पाबंदी लगाने का ऐलान किया है. यूपी के इन जिलों में यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी. इसके साथ-साथ सरकार ने इन 15 जिलों में बिना मास्क के घर से निकलने पर भी रोक लगा दी है.
यूपी के स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि हम टेस्टिंग को बढ़ा रहे हैं. अब तक रोज़ 700-800 टेस्ट होते हैं, कल से रोज़ 1,500 टेस्ट किए जाएंगे. UP के 15 जिलों के जो इलाके सील होंगे, उनमें कर्फ्यू जैसे हालात होंगे. उन्होंने बताया कि इन हॉटस्पॉट इलाकों से लोग कहीं भी जा नहीं सकेंगे, यहां आ नहीं सकेंगे. यह सीलिंग 15 अप्रैल की सुबह तक जारी रहेगी.