उत्तर प्रदेश में मौसम रहेगा शुष्क (प्रतिकात्मक तस्वीर)
लखनऊ:
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आसपास कुहासा छा सकता है. शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, पछुआ हवाओं के चलने के साथ ही तापमान के गिरने के सिलसिला शुरू हो गया है. इस कारण कई जगह कोहरा छाया रहेगा. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. हवा की रफ्तार हल्की रहेगी.
शुक्रवार को आगरा का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री, बरेली का 14 डिग्री, मेरठ का 14 डिग्री, गोरखपुर का 16 डिग्री और बहराइच का 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.वहीं, गुरुवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं