उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में कर्फ्यू लगने की अफवाह फैलाई जा रही थी लेकिन जिला अधिकारी ने यह साफ किया है कि जो लॉकडाउन की मौजूदा स्थिति है वही रहेगी और कर्फ्यू नहीं लगने जा रहा है. गाजियाबाद के जिलाधिकारी ने ट्वीट किया, 'जनपद गाज़ियाबाद में कर्फ्यू की खबर असत्य, निराधार है. अफ़वाहों पर ध्यान न दें. लॉकडॉउन लागू है और इसका पूर्व की भांति पूर्णत: पालन करते रहें. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह चलती रहेगी. अत: लॉकडाउन का उललघंन न करें अन्यथा सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी.'
Important Messageजनपद गाज़ियाबाद में कर्फ्यू की खबर असत्य, निराधार है। अफ़वाहों पर ध्यान न दें।लॉकडॉउन लागू है और इसका पूर्व की भांति पूर्णत: पालन करते रहें। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पहले की तरह चलती रहेगी।अत: लॉक डाउन का उललघंन न करें अन्यथा सख़्त से सख़्त कार्यवाही की जायेगी। pic.twitter.com/x1AJkDVN8Y
— DM Ghaziabad (@dm_ghaziabad) April 8, 2020
बता दें कि कोरोनोवायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच यूपी सरकार ने 15 जिलों के सर्वाधिक प्रभावित हिस्सों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इसके बाद यूपी सरकार की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी गई. उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में संक्रमितों की संख्या 343 है, इनमें 187 निजामुद्दीन मरकज से जुड़े मामले हैं. वहीं, 26 लोगों को इलाज से बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि जिन इलाकों को हॉटस्पॉट चुना गया है वहां बैंक, एटीएम भी बंद रहेंगे. वहां मीडियाकर्मियों को जाने की भी इजाजत नहीं होगी. इसके साथ-साथ जिन 15 जिलों को सील किया गया है वहां किसी को भी बाहर निकलने के लिए चेहरे को पूरी तरह ढकना होगा, चाहे वह मास्क या गमछा किसी और तरह से यह भी बताया गया कि इन हॉटस्पॉट्स में लोगों को एक इलाके से दूसरे इलाके में जाने की अनुमति नहीं होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं