विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2017

पुलिस के साथ मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश तोता गिरफ्तार

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि रंगदारी निरोधक दस्ता के प्रभारी अजय शर्मा को आज सूचना मिली कि 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनित उर्फ तोता अपने साथियों के साथ जुनपत गांव में रुका हुआ है.

पुलिस के साथ मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश तोता गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
  • अनिल दुजाना गैंग का सदस्‍य है तोता
  • पुलिस को देखकर बदमाशों ने चलाई गोलियां
  • कई पुलिसवाले भी हुए घायल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नोएडा: जिला पुलिस की रंगदारी निरोधक दस्ता ने आज सुबह मुठभेड़ के बाद जुनपत गांव से 15 हजार रपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. इसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लव कुमार ने बताया कि रंगदारी निरोधक दस्ता के प्रभारी अजय शर्मा को आज सूचना मिली कि 15 हजार रुपये का ईनामी बदमाश अनित उर्फ तोता अपने साथियों के साथ जुनपत गांव में रुका हुआ है. सूचना के आधार पर दस्ते ने छापेमारी की.

----- ----- वीडियो रिपोर्ट ----- -----
----- ----- ----- ----- ----- -----

उन्होंने कहा, पुलिस दल को देखते ही बदमाशों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद पुलिस ने बदमाश अनित उर्फ तोता को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गये. उसके पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में दरोगा तेजपाल सिंह, कांस्टेबल वरूण और कांस्टेबल बालेंदर भी घायल हुए हैं. पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. कुमार ने बताया कि तोता हत्या सहित कई मामलों में वांछित है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com