विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2018

यूपी के इस कॉलेज में मुंह पर दुपट्टा बांधे छात्राओं के प्रवेश पर रोक...

उत्तर प्रदेश के मेरठ कॉलेज में अब लड़कियों के मुंह पर कपड़ा बांधकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यूपी के इस कॉलेज में मुंह पर दुपट्टा बांधे छात्राओं के प्रवेश पर रोक...
प्रतीकात्मक फोटो.
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ कॉलेज में अब लड़कियों के मुंह पर कपड़ा बांधकर प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. प्रोक्टोरियल बोर्ड की प्राचार्या डॉ. आभा चन्द्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है. मुख्य प्रॉक्टर अलका चौधरी के अनुसार प्रोक्टोरियल बोर्ड की टीम ने शनिवार को कॉलेज में जांच के दौरान बाहरी युवक और युवतियों को पकड़ा था. इसके बाद यह कदम उठाया गया है.

पुणे के स्कूल ने जारी किया अजीब फरमान, कहा- लड़कियां इस रंग का पहन कर आएं इनरवियर

अलका चौधरी ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं स्पष्ट कर दिया गया है कि वह पहचान पत्र लेकर ही कॉलेज आएं, जिसके बिना उन्हें कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. प्रोक्टोरियल बोर्ड की बैठक में रैगिंग को लेकर भी निर्णय लिया गया. रैंगिग करने वालों के साथ भी सख्ती से निपटा जाएगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com