
आरोपी जॉनी उर्फ शुभम मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. (सांकेतिक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) के सिविल लाइन्स इलाके में बृहस्पतिवार को पुलिसकर्मी के साथ एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद लूट के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. थाना प्रभारी डी.के. त्यागी ने बताया कि आरोपी जॉनी उर्फ शुभम मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया है.
यह भी पढ़ें
उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान कांस्टेबल इसरार भी घायल हुआ है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से 1.3 लाख नकद और एक बंदूक बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि 21 जुलाई को कुछ हथियारबंद लोगों ने इलाके में स्थित एक मेडिकल एजेंसी पर हमला कर दो लाख रुपये लूट लिए थे.
VIDEO: गाजियाबाद में भांजी से छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार को मारी गोली, 5 गिरफ्तार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)