इन दिनों टिकटॉक का नशा युवाओं के सर चढ़कर बोल रहा है. इसी नशे की लत के चलते गाजियाबाद के मोदीनगर के निवाड़ी थाना क्षेत्र में एक लड़की ने घर छोड़ दिया. दरअसल लड़की के परिजनों ने उसे टिकटॉक चलाने से मना किया था. इसी पर लड़की नाराज हो गई और उसने घर छोड़ दिया. परिजनों ने इसकी सूचना नजदीकी थाना प्रभारी को दी है, जिसके बाद तुरंत एक्शन में आई पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद से लड़की को नजदीक में ही सुशांत सिटी में उसकी सहेली के घर से बरामद कर लिया. पूछताछ में लड़की ने कहा कि घर वाले टिक टॉक नहीं बनाने देते इसलिए नाराज होकर घर छोड़ दिया था.
इससे पहले गुरुवार को आंध्र प्रदेश से एक खबर आई थी जहां एक पति ने अपनी अपनी पत्नी की हत्या इसलिए कर दी थी क्योंकि उसके मना करने के बावजूद उसने टिकटॉक पर वीडियो पोस्ट की थी. पति ने कई बार अपनी पत्नी को टिकटॉक इस्तेमाल करने के लिए मना किया था. इसके बाद भी जब वह नहीं मानी तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर पत्नी की हत्या कर दी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं