
हैकरों ने निजी ब्योरा सार्वजनिक करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपये मांगे (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक व्यक्ति से हैकरों (Hackers) के समूह ने 10 करोड़ रुपये की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर उसकी अंतरंग तस्वीरें और परिवार के सदस्यों का निजी ब्योरा सार्वजनिक करने की धमकी दी है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वसुंधरा कॉलोनी के निवासी व्यक्ति का ई-मेल खाता हैक (Email Account Hack) होने के बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी.
यह भी पढ़ें
एल्यूमिनियम के बर्तनों को घंटों घिसने पर भी नहीं छूटती गंदगी तो ये 3 घरेलू उपाय आएंगे काम, पानी की तरह बहेंगे जिद्दी दाग
इस छोटी सी ट्रिक से जान जाएंगे आम खट्टा है या मीठा, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सौ टका मीठा निकलेगा आम
Beeple के Twitter एकाउंट पर हैकर्स के अटैक में 438000 डॉलर के Ether और NFT की चोरी
हैकरों ने धमकी दी है कि अगर रकम नहीं दी गई तो वे पीड़ित की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. पुलिस उपाधीक्षक अंशु जैन ने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि साइबर अपराध (Cyber Cirme) शाखा मामले की जांच कर रही है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)