भाजपा सांसद विनय कटियार ने श्री श्री के फार्मूले को नकारा

उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर और मस्जिद एक साथ मंजूर नहीं है. अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बन सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बीजेपी सांसद विनय कटियार.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • विनय कटियार राज्यसभा में बीजेपी की ओर से सांसद हैं.
  • कहा- मंदिर मस्जिद साथ मंजूर नहीं
  • अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ/अयोध्या: भाजपा के राज्यसभा सांसद विनय कटियार ने अयोध्या मसले पर श्री श्री रविशंकर द्वारा सुझाए गए सुलह फार्मूले को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि अयोध्या में मंदिर और मस्जिद एक साथ मंजूर नहीं है. अयोध्या में सिर्फ राम मंदिर ही बन सकता है.

अयोध्या में मीडिया से बात करते हुए कटियार ने कहा, "अयोध्या में मंदिर तो बना हुआ है, उसे बस भव्यता देनी है. अगर हमें राम मंदिर निर्माण की अनुमति नहीं मिली तो देश में ऐसी 6500 जगहों पर जहां मंदिर तोड़कर मस्जिदें बनाई गई हैं, उन जगहों के लिए आंदोलन शुरू कर देंगे."

विनय कटियार ने शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी के ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को लिखे गए पत्र का भी जिक्र किया.

दरअसल, रिजवी ने एक चिट्ठी लिखकर पर्सनल लॉ बोर्ड से अपील की है कि मुस्लिम शासकों ने हिंदू मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाई हैं. मुसलमान ये सभी मस्जिदें हिंदुओं को सौंप दें. उन्होंने कुछ मस्जिदों की सूची भी बोर्ड को भेजी है.
Featured Video Of The Day
Police Playing PUBG Viral Video: बीच Court में PUBG, Beed Family Court में Police का Viral Video
Topics mentioned in this article