विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2018

उत्तर प्रदेश : पुलिस टीम पर हमला करने पर 8 लोगों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, चार दिन पूर्व खागा कोतवाली के दो एसआई व आधा दर्जन सिपाही दो भैंस चोरी होने के सिलसिले में नटन डेरा मजरे हरदां दबिश देने पहुंचे थे. उन पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था.

उत्तर प्रदेश : पुलिस टीम पर हमला करने पर 8 लोगों को किया गया गिरफ्तार
फाइल फोटो
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में खागा कोतवाली क्षेत्र के नटन डेरा मजरे हरदों में विगत चार दिन पूर्व भैंस चोरी के मामले को लेकर दबिश देने गई पुलिस पर गांव के लोगों ने लाठी-डंडा व धारदार हथियार से हमला कर दिया था. हमले में दो दरोगा व कई सिपाही घायल हो गए थे. इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक राहुल राज ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की. शनिवार सुबह पुलिस ने आठ आरोपियों को अवैध तमंचे, कारतूस व आधा दर्जन चोरी की बाइकों के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

अतिक्रमणकारियों ने पुलिस कर्मियों को हमला करके खदेड़ा, जीप में लगाई आग

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, चार दिन पूर्व खागा कोतवाली के दो एसआई व आधा दर्जन सिपाही दो भैंस चोरी होने के सिलसिले में नटन डेरा मजरे हरदां दबिश देने पहुंचे थे. उन पर गांव के कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले में दो दरोगा व आधा दर्जन सिपाही घायल हो गए थे. इस मामले में गठित टीम में खागा कोतवाली प्रभारी सुरेश चंद्र ओमहरे, खखरेरू प्रभारी सचिदानंद त्रिपाठी, सुल्तानपुर घोष थानाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, धाता थाना में तैनात एसआई सुरेश प्रताप सिंह एवं खागा कोतवाली एसआई अमीरउद्दीन व हमराही सिपाहियों के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त कर रहे थे, तभी मुखबिर की सटीक सूचना पर हरदों के समीप भवानीपुर तिराहा के पास घेराबंदी करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया. 

गाजियाबाद में NIA और स्थानीय पुलिस टीम पर हमला, एक जवान को गोली लगी

पकड़े गए आरोपियों में बउवा नट, तसलीम नट, नूर मोहम्मद नट, समीम नट, मिस्टर नट, मोहित नट, छोटू नट व नियाज नट हैं जिनके कब्जे से तीन तमंचा 12 बोर, पांच जिंदा कारतूस, चोरी की एक भैंस व बिना कागज की 6 बाइक बरामद की है. आरोपियों ने पूछताछ के दौरान चार दिन पूर्व पुलिस पर हुए हमले की बात कबूली। पुलिस ने सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com