विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2018

गाजियाबाद : मोमोज खाने से पहले थोड़ा जांच-परख लें, 34 लोग अस्पताल में भर्ती

35 लोगों को पेट दर्द की शिकायत हुई इनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं.

गाजियाबाद :  मोमोज खाने से पहले थोड़ा जांच-परख लें, 34 लोग अस्पताल में भर्ती
फाइल फोटो
गाजियाबाद: गाज़ियाबाद में मोमोज़ खाने के चलते 35 लोगों को अस्पताल में भरती कराना पड़ा है. बताया जा रहा है कि मोमोज़ को गंदे तरीके से बनाया गया था. ये खाने के लायक नहीं थे. इनको खाने के बाद सभी 35 लोगों को पेट दर्द की शिकायत हुई इनमें 12 बच्चे भी शामिल हैं. मोमोज़ खाने से एक शख्स को लीवर में भी तकलीफ हो गई है. पुलिस ने मोमोज़ बनाने वालों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

 मोमोज मांगने पर बच्चे को नहर में फेंका, हत्या के आरोप में पिता गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की शाम को करीब 35 लोगों ने इंदिरापुरम इलाके के वसुंधरा से मोमोज खाये थे. उसके बाद अगले दिन सुबह उनके पेट में दर्द हुआ और धीरे-धीरे तकलीफ बढ़ती चली गई. सभी को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. पीड़ितों को उल्टी से लेकर पेट में दर्द की शिकायत है. डॉक्टर का कहना है कि मोमोज के अनहाइजीनिक होने का शक है. पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वीडियो :   दिल्ली में मोमोज खाने से 25 लोग बीमार​

फिलहाल इस घटना के बाद अब यह जरूरी हो गया है कि दिल्ली-एनसीआर में फास्ट फूड जैसे मोमोज चाऊमीन और बर्गर खाने से पहले वहां पर उसकी गुणवत्ता को जांच परख लें.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com