Advertisement
Advertisement

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स, एलिमिनेटर Commentary, Live Updates

बैंगलोर vs कोलकाता, 2021 - टी-20 Live Commentary

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स स्कोरकार्ड
Share
मैच खत्म   
एलिमिनेटर, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह , Oct 11, 2021
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
138/7 (20.0)
कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता नाइट राइडर्स
139/6 (19.4)
कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच
    सुनील नरेन
    26(15)&4/21(4)
तो कैसा लगा दोस्तों आपको आज का मुकाबला जहाँ कोलकाता ने बैंगलोर को चार विकटों से शिकस्त देते हुए इंडियन टी20 लीग के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना लिया| अभी के लिए बस इतना ही आपसे अब 13 अक्टूबर को होगी मुलाकात क्वालीफायर 2 के मुकाबले के साथ जो कोलकाता और दिल्ली के बीच शारजाह के मैदान पर खेला जाएगा| तबतक के लिए हमें दीजिये इजाज़त और रखिये अपना ख़याल, नमस्कार, शुभ रात्री...
मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार सुनील नरेन को दिया गया जिसके बाद उन्होंने ने बताया कि मुझे ख़ुशी है कि मैंने अपनी टीम के लिए बेहतर खेल दिखाया है| आगे नरेन ने कहा कि साथ ही मुझे काफ़ी अच्छा लग रहा है कि हमारी टीम ने फ़ाइनल की ओर अपना एक और क़दम बढ़ाया है| जाते-जाते सुनील नरेन ने बोला कि अब मेरी कोशिश होगी कि क्वालीफायर 2 में दिल्ली की टीम के सामने अपनी गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों से ही अच्छा प्रदर्शन देते हुए टीम को जीत दिलाए और फ़ाइनल तक पहुंचाए|
मुकाबला जीतने पर बात करने आये कोलकाता के कप्तान इयोन मॉर्गन जो काफी खुश दिखाई दिए| उन्होंने यहाँ कहा कि हाँ ये जीत हम सबके लिए काफी अहम थी इससे हमारा मोराल कुछ बढ़ा ज़रूर है| आगे कहा कि आज सबसे एक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी और सबने अपने आपको इसके लिए आगे किया| सुनील नारेन पर मॉर्गन ने कहा कि वो एक वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और आज जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने दिया उससे ये बात साफ़ भी होती है| मॉर्गन ने आगे बताया कि नारेन ने चीज़ों को काफी आसान कर दिया हमारे लिए| इस रेन चेज़ पर बोले कि हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही थी पॉवर प्ले में जिसकी वजह से हम एक सकारात्मक नतीजे तक पहुँच पाए| टीम की कप्तानी पर कहा कि काफी गर्व महसूस करता हूँ क्योंकि इस टीम में एक से बढ़कर एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद हैं| दिल्ली के खिलाफ मुकाबले पर कहा कि हमे उनके खिलाफ भी बढ़िया प्रदर्शन करना होगा ताकि फाइनल तक पहुँच सके| इस हाफ में हमने जिस तरह का क्रिकेट खेला है मुझे लगा था कि हमारे पास एक मौका है और आज वो सही साबित हो रहा है|
मैच गंवाने के बाद बात करने आए बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने बताया कि मुझे काफ़ी अफ़सोस हो रहा है कि हमने मुकाबले को गँवा दिया| हमारे बल्लेबाजों ने बोर्ड पर बड़ा स्कोर खड़ा नहीं किया था जिसके कारण गेंदबाजों को डिफेंड करने में मुश्किल हुई| आगे कोहली ने कहा कि हमने पॉवर प्ले में बस एक विकेट ही हासिल किया जबकि हमें मैच में अपनी पकड़ बनाने के लिए शुरुआत में ही 2 से 3 विकेट चाहिए थे| जाते-जाते कोहली ने कहा कि मैंने इतने सालों तक इस टीम के लिए खेला है और मैं खुश हूँ कि इस टीम ने मुझपर भरोसा दिखाया है और मैंने भी अपनी ओर से सबसे बेस्ट देने का प्रयास किया है| मैं जबतक इस लीग में खेलता रहूँगा इस टीम का हिस्सा रहूँगा|
अंत में कप्तान मॉर्गन ने कार्तिक के साथ मिलकर मुकाबले को फिनिश किया| कभी कैच ड्रॉप, कभी ओवर थ्रो, बैंगलोर को ये दो चीज़ें काफी खली हैं, इस तरह से फील्डिंग हुई मानो टीम ने मुकाबला छोड़ दिया लेकिन एक थ्रिलर हो जाएगा किसी ने नहीं सोचा था| अगर मेरी मानें तो जिस तरह से बैंगलोर के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में स्पिनरों को खेला और विकेट पर विकेट फेंकते चले गए और फिर गेंदबाज़ी में गार्टन का पहला दो ओवर और डैन का एक बड़ा ओवर मुकाबला उनसे दूर ले गए| अब क्या बैंगलोर को एक और साल खिताब का करना होगा इंतज़ार, लेकिन कौन होगा उनका अगला कप्तान ये देखना अहम होगा|
जिस मुकाबले में 20 रनों का चार ओवर बका स्पेल होना चाहिए वहां एक ओवर में 22 रन देकर डैन ने कोलकाता को मुकाबले में हावी होने का पूरा मौका दे दिया| अगर ये दो गेंदबाज़ आज बैंग्लोए के लिए बेहतर कर जाते तो मुकाबला उनकी ओर झुक जाता| हालाँकि अंत में सिराज ने खतरनाक बल्लेबाज़ी कर रहे नारेन को आउट करते हुए मुकाबले में वापसी करने का मौका दिया लेकिन रन कम होने की वजह से बैंगलोर उस मौके को भुना नहीं पायी|
139 रनों का पीछा करने आई कोलकाता की टीम की शुरुआत शानदार हुई| गिल और अय्यर ने मिलकर पॉवर प्ले के अंदर जमकर बल्लेबाज़ी की और पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 41 रन जोड़ दिए| शुरुआत शानदार मिल चुकी थी और अब दरकार थी एक दो बेहतरीन साझेदारी जिसकी वजह से मुकाबले को आगे लेकर जाया जाए और कोलकाता के लिए वही होता भी गया| हालाँकि इसी बीच हर्शल पटेल और युज्वेंद्र चहल जिनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, उन्होंने तो अपना काम बखूबी निभाया लेकिन पहले गार्टन और फिर बीच में डैन क्रिस्टियन इतने महंगे साबित हुए कि बैंगलोर की झोली से पूरी तरह से मुकाबला निकल गया|
ब्रेक के बाद कोलकाता जिंदाबाद!!! बतौर कप्तान इस लीग में विराट कोहली का सफ़र हुआ समाप्त| विकटों से एक आसान जीत कोलकाता के खाते में गई| शानदार क्रिकेट!! ऐसा लगा कि एक लो स्कोरिंग मुकाबला रोमांचक होगा लेकिन कोलकाता के बल्लेबाजों ने इसे होने नहीं दिया| कोहली के तेज़ गेंदबाजों द्वारा लुटाये गए रन और कैच ड्रॉप्स काफी महंगे पड़े| अगर ये न होता तो टीम मुकाबले में आखिरी तक बनी रह पाती और शायद इसे जीतने में भी कामयाब हो पाती लेकिन वो सुना है ना, हाथ को आया मुंह ना लगा| ऐसे लप्पा-लप्पा कैच अगर आप छोड़ियेगा तो किस बेसिस पर आप आगे जा पाइयेगा? खैर अब जो बीत गई सो बात गई लेकिन ये बात बैंगलोर को अब पूरे एक साल तक चुभेगी|
19.4
1
डेनियल क्रिश्चियन To शाकिब अल हसन
सिंगल और इसी के साथ कोलकाता ने 4 विकेट से जीता मुकाबला!! अब क्वालीफायर 2 में होगी दिल्ली के सामने होगी कोलकाता की टीम| जड़ में डाली गई गेंद को ब्लॉक किया था, रन की मांग हुई और पूरा करते हुए जीत का जश्न मनाया|
19.3
1
डेनियल क्रिश्चियन To इयोन मॉर्गन
सिंगल!!! इसी के साथ स्कोर हुआ बराबर हुआ!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे पॉइंट की तरफ, एक ही रन मिल पाया|
19.2
1
डेनियल क्रिश्चियन To शाकिब अल हसन
सिंगल!! 4 गेंद 2 रनों की दरकार| आगे आकर इस गेंद को लेग साइड पर खेला, एक ही रन मिला|
19.1
4
डेनियल क्रिश्चियन To शाकिब अल हसन
चौका!!! पहली ही गेंद पर शाकिब ने लगाया बाउंड्री!!! 5 गेंदों पर 3 रन चाहिए| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लैप शॉट खेला, शॉर्ट फाइन लेग पर फील्डर मौजूद गेंद उनके ऊपर से खेला, सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
ओवर की समाप्ति 19 : 132/6
5 रन
  • 118.1
  • 218.2
  • 018.3
  • 118.4
  • 118.5
  • 018.6
इ. मॉर्गन
4 (6)
अल हसन
3 (3)
ज. गर्टन
3-0-29-0
18.6
0
जॉर्ज गर्टन To इयोन मॉर्गन
डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! महज़ 5 रन इस ओवर में दिए, अगर ऐसा ही ओवर पहले डाल देते तो ये नौबत ना अति| अब 6 गेंदों पर 7 रनों की दरकार| पुल मारने गए थे और बीट हो गए मॉर्गन|
18.5
1
जॉर्ज गर्टन To शाकिब अल हसन
एक और सिंगल!! हलके हाथों से गेंद को खेला, रन हासिल हुआ| 7 गेंद 7 रन|
18.4
1
जॉर्ज गर्टन To इयोन मॉर्गन
डीप पॉइंट की तरफ इस गेंद को गाइड किया और सिंगल हासिल किया| 8 पर 8!!
18.3
0
जॉर्ज गर्टन To इयोन मॉर्गन
प्ले एंड मिस!! 9 गेंद 9 रन!! कट लगाने गए और बीट हुए बल्लेबाज़|
18.2
2
जॉर्ज गर्टन To इयोन मॉर्गन
दुग्गी!!! पैरों पर डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप मिला, दो रन मिल गए वहां|
18.1
1
जॉर्ज गर्टन To शाकिब अल हसन
पैड्स की गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, एक रन मिलेगा|
ओवर की समाप्ति 18 : 127/6
3 रन
  • 117.1
  • W17.2
  • 117.3
  • W17.4
  • 117.5
  • 017.6
इ. मॉर्गन
1 (2)
अल हसन
1 (1)
म. सिराज
4-0-19-2
17.6
0
मोहम्मद सिराज To इयोन मॉर्गन
डॉट बॉल के साथ एक रोमांचक ओवर की हुई समाप्ति!! दो बड़े विकेट यहाँ से आये, 12 गेंद 12 रनों की दरकार| पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
17.5
1
मोहम्मद सिराज To शाकिब अल हसन
सिंगल!! अब 13 गेंद 12 रनों की दरकार!! फुलर लेंथ बॉल को कवर्स की तरफ खेला, एक ही रन मिला|
शाकिब अल हसन अब बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
17.4
W
मोहम्मद सिराज To दिनेश कार्तिक OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक और विकेट इस ओवर में मोहम्मद सिराज ने निकालकर मुकाबले को एक बार फिर से अपनी टीम के लिए खोलकर रख दिया| दिनेश कार्तिक 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने गए| बल्ले का बाहरी किनार लेकर गेंद सीधे कीपर की ओर गई और भरत ने पकड़ा कैच| जिसको थर्ड अम्पायर ने काई बार रिप्ले में देखने के बाद पक्का किया कि गेंद कीपर के हाथ से सीधे गई थी और थर्ड अम्पायर ने फिर उसे आउट करार दिया| 126/6 कोलकाता|
17.3
1
मोहम्मद सिराज To इयोन मॉर्गन
ओवर थ्रो का रन!! एक और ग़लती बैंगलोर के फील्डर द्वारा| मैक्सवेल आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, आपका अनुभव इस तरह के खराब फील्डिंग प्रदर्शन की इजाज़त नहीं देता| सीधा उनकी ओर गई थी गेंद, कार्तिक नॉन स्ट्राइकर एंड पर आये थे, ज़बरदस्ती का थ्रो कर दिया जिसकी वजह से एक अतिरिक्त रन मिल गया|
17.2
W
मोहम्मद सिराज To सुनील नरेन OUT!
आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! मुकाबला अभी बाकी है कोई भी जीत सकता है तो किसी के भी हाथ आ सकती है हार हो जाइये दर्शकों ये दिलचस्प मैच देखने को तैयार| मोहम्मद सिराज के हाथ लगी पहली विकेट| सुनील नरेन 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को पॉवर के साथ हिट लगाने गए| बल्ले और गेंद का कोई संपर्क नहीं हुआ और गेंद सीधे ऑफ स्टंप को जा लगी| गेंदबाज़ के साथ साथ सभी खिलाड़ी हुए ख़ुश| 125/5 कोलकाता, जीत से 14 रन दूर|
17.1
1
मोहम्मद सिराज To दिनेश कार्तिक
पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
ओवर की समाप्ति 17 : 124/4
4 रन
  • 116.1
  • 116.2
  • 016.3
  • 1 LB16.4
  • 016.5
  • 116.6
द. कार्तिक
9 (10)
स. नरेन
26 (14)
ह. पटेल
4-0-19-2
16.6
1
हर्षल पटेल To दिनेश कार्तिक
आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को थर्ड मन की ओर गाइड करते हुए सिंगल लिया| कोलकाता को अब जीत के लिए 18 गेंदों पर 15 रन चाहिए|
16.5
0
हर्षल पटेल To दिनेश कार्तिक
कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|
16.4
lb
हर्षल पटेल To सुनील नरेन
लेग बाई के रूप में आया सिंगल!!! फ्लिक मारने गए थे लेकिन बीट हुए| पैड्स से लगकर लेग साइड पर गई गेंद, एक रन मिला|
16.3
0
हर्षल पटेल To सुनील नरेन
कोई रन नहीं, ऑन ड्राइव तो किया लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं|
16.2
1
हर्षल पटेल To दिनेश कार्तिक
ऑन ड्राइव का इस्तेमाल और एक रन बल्लेबाज़ के खाते में जुड़े|
16.1
1
हर्षल पटेल To सुनील नरेन
कैच ड्रॉप!!! देवदत्त पडिक्कल के द्वारा एक और बार देखने को मिला यहाँ पर| ये मौका काफ़ी अहम था इस मुकाबले में वापसी करने के लिए| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का टॉप एज लगकर गेंद मिड ऑन की ओर हवा में गई| फील्डर उसे पकड़ने के लिए उल्टा भागे लेकिन गेंद उनके हाथ को लगकर ज़मीन पर अ गिरी| एक रन बल्लेबाजों ने लिया|
ओवर की समाप्ति 16 : 120/4
8 रन
  • 415.1
  • 015.2
  • 115.3
  • 115.4
  • 115.5
  • 115.6
स. नरेन
25 (11)
द. कार्तिक
7 (7)
ग. मैक्सवेल
3-0-25-0
15.6
1
ग्लेन मैक्सवेल To सुनील नरेन
लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर नरेन ने एक रन लिया| कोलकाता को जीतने के लिए 24 गेंदों पर 19 रन चाहिए|
15.5
1
ग्लेन मैक्सवेल To दिनेश कार्तिक
लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर पुल लगते हुए सिंगल लिया|
15.4
1
ग्लेन मैक्सवेल To सुनील नरेन
छोटी गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला, एक ही रन मिला|
15.3
1
ग्लेन मैक्सवेल To दिनेश कार्तिक
सिंगल मिलेगा, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
15.2
0
ग्लेन मैक्सवेल To दिनेश कार्तिक
पुल लगाने गए लेकिन मिस टाइम कर बैठे|
15.1
4
ग्लेन मैक्सवेल To दिनेश कार्तिक
चौका! मोमेंटम कोलकाता के पास जाता हुआ| रूम बनाकर कार्तिक ने इस गेंद को एक्स्ट्रा कवर्स के सर के ऊपर से मारा| गैप मिला और एक आसान सी बाउंड्री हासिल हुई|
टाइम आउट का इशारा अम्पायर द्वारा!!! 15 ओवर के बाद 112/4 कोलकाता, जीत के लिए 30 गेंदों पर 27 रन चाहिए| फ़िलहाल क्रीज़ पर दिनेश कार्तिक के साथ सुनील नरेन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं| बैंगलोर के कप्तान चाहेंगे कि ऐसे हालातों में वो कुछ और विकटों को लेकर मैच में पूरी तरह से वापसी कर सके| साथ ही मॉर्गन की सेना समझदारी के साथ मैच को अंतिम ओवर तक ना ले जाते हुए जल्द से जल्द समाप्त लगन चाहेंगी...
ओवर की समाप्ति 15 : 112/4
2 रन
  • 014.1
  • W14.2
  • 114.3
  • 014.4
  • 014.5
  • 114.6
द. कार्तिक
1 (3)
स. नरेन
23 (9)
य. चहल
4-0-16-2
14.6
1
युजवेंद्र चहल To दिनेश कार्तिक
सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| लेग साइड पर खेला, डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा| एक शानदार स्पेल हुआ समाप्त| 112/4, 30 गेंदों पर 27 रनों की दरकार|
14.5
0
युजवेंद्र चहल To दिनेश कार्तिक
ओह!! बाल बाल बचे बल्लेबाज़| कट लगाने गए थे और बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा|
14.4
0
युजवेंद्र चहल To दिनेश कार्तिक
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
14.3
1
युजवेंद्र चहल To सुनील नरेन
सिंगल मिलेगा यहाँ पर, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
दिनेश कार्तिक अगले बल्लेबाज़...
14.2
W
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा बड़ा झटका| युजवेंद्र चहल ने गेंदबाज़ी में आकर अपनी टीम को दिलाई एक और विकेट| नितीश राणा 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेलने गए| बल्ले के ऊपरी भाग को लगकर गेंद लॉन्ग ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद एबी डिविलियर्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| बैंगलोर मुकाबले में वापसी करती हुई| 110/4 कोलकाता|
14.1
0
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
ओवर की समाप्ति 14 : 110/3
3 रन
  • 013.1
  • 013.2
  • 113.3
  • 113.4
  • 013.5
  • 113.6
न. राणा
23 (23)
स. नरेन
22 (8)
ह. पटेल
3-0-16-2
13.6
1
हर्षल पटेल To नितीश राणा
सिंगल के साथ हुई एक कसे हुए ओवर की समाप्ति| थर्ड मैन की तरफ इस गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.5
0
हर्षल पटेल To नितीश राणा
एक और स्लोवर एक और डॉट बॉल पुल लगाने गए थे गेंद को लेकिन गति से चकमा खा गए|
13.4
1
हर्षल पटेल To सुनील नरेन
कवर्स की दिशा में गेंद को खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
13.3
1
हर्षल पटेल To नितीश राणा
सिंगल, थर्ड मैन की दिशा में खेला| गैप से रन हासिल किया|
13.2
0
हर्षल पटेल To नितीश राणा
पॉइंट की दिशा में गेंद को टैप किया| रन की मांग थी लेकिन दूसरे बल्लेबाज़ ने मना कर दिया|
13.1
0
हर्षल पटेल To नितीश राणा
गुड लेंथ गेंद को सीधे बल्ले से खेला, गैप नहीं हासिल हुआ|
ओवर की समाप्ति 13 : 107/3
6 रन
  • 1 LB12.1
  • 112.2
  • 112.3
  • 112.4
  • 112.5
  • 112.6
न. राणा
21 (18)
स. नरेन
21 (7)
य. चहल
3-0-14-1
12.6
1
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
पैड्स लाइन की गेंद को राणा ने लेग साइड की ओर हलके हाथों से खेलकर सिंगल लिया| 13 ओवर के बाद 107/3 कोलकाता, जीत के लिए 42 गेंदों पर 32 रन चाहिए|
12.5
1
युजवेंद्र चहल To सुनील नरेन
ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर स्वीप करते हुए सिंगल लिया|
12.4
1
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
12.3
1
युजवेंद्र चहल To सुनील नरेन
सिंगल!!! इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए|
12.2
1
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
आगे डाली गई गेंद को शॉर्ट मिड विकेट की दिशा में खेलकर रन लेने भागे| कोहली गेंद को उठाने के लिए आये लेकिन गेंद हाथ में नहीं आई| बल्लेबाजों ने एक रन पूरा कर लिया|
12.1
lb
युजवेंद्र चहल To सुनील नरेन
एलबीडबल्यू की अपील लेकिन अम्पायर सहमत नहीं| लेग बाई के रूप में आया सिंगल| गुगली थी जिसे पढ़ नहीं पाए बल्लेबाज़ और पैड्स पर खा बैठे थे|
ओवर की समाप्ति 12 : 101/3
22 रन
  • 011.1
  • 111.2
  • 611.3
  • 611.4
  • 1 WD11.5
  • 611.5
  • 1 WD11.6
  • 111.6
स. नरेन
19 (4)
न. राणा
18 (15)
ड. क्रिश्चियन
1-0-22-0
11.6
1
डेनियल क्रिश्चियन To सुनील नरेन
सिंगल!!! इसी के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति!!! इस ओवर से आये 22 रन जिन्होंने कोलकाता को मैच में वापिस लगाकर खड़ा कर दिया| आगे डाली गई गेंद को मिड ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया|
11.6
wd
डेनियल क्रिश्चियन To सुनील नरेन
वाइड!!! इसी के साथ कोलकाता की टीम का 100 रन पूरा हुआ| लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
11.5
6
डेनियल क्रिश्चियन To सुनील नरेन
छक्का! तीसरा छक्का इस ओवर से आता हुआ| एक हाथ से मारा| भाई साहब!! नारेन ने तो कबाड़ा कर दिया है यहाँ पर छक्के पर छक्का लगाकर| आगे डाली गई गेंद को एक हाथ से उठाकर मारा और लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री पार कर गई गेंद|
11.5
wd
डेनियल क्रिश्चियन To सुनील नरेन
वाइड!! ऑफ स्टम्प के काफी बाहर डाली गई गेंद, दिशा से भटके, अम्पायर ने बाहें फैलाते हुए वाइड का इशारा किया, एक अतिरिक्त रन टीम के खाते में जुड़ा|
11.4
6
डेनियल क्रिश्चियन To सुनील नरेन
छक्का! बैक टू बैक सिक्स!! ये एक ताक़त भरा स्लॉग है| हवा में ज़रूर थी गेंद स्क्वायर लेग की ओर लेकिन सीमा रेखा के पार निकल गई छह रनों के लिए|
11.3
6
डेनियल क्रिश्चियन To सुनील नरेन
छक्का! पहली ही गेंद पर नारेन ने छह रन मार दिया| आज इस खिलाड़ी का दिन है, पहले गेंदबाजी में कमाल और अब बल्लेबाज़ी में धमाल| पटकी हुई गेंद को पुल कर दिया स्क्वायर लेग की तरफ और छह रन हासिल किया|
11.2
1
डेनियल क्रिश्चियन To नितीश राणा
सिंगल, मिड ऑन की दिशा में खेला| गैप मिला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
11.1
0
डेनियल क्रिश्चियन To नितीश राणा
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
सुनील नारेन अगले बल्लेबाज़, अब ये मुकाबला खुल सा गया है| काफी टाईट होगा अब यहाँ से?
ओवर की समाप्ति 11 : 79/3
5 रन
  • 110.1
  • 110.2
  • 110.3
  • 1 WD10.4
  • 110.4
  • 010.5
  • W10.6
व. अय्यर
26 (30)
न. राणा
17 (13)
ह. पटेल
2-0-13-2
10.6
W
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! एक बार फिर से मुकाबले ने करवट लिया| हर्षल पटेल ने 32 विकटों को अपने नाम करते हुए ब्रावो की बराबरी कर लिया है| अब हर्षल पटेल इंडियन टी20 लीग में सबसे अधिक विकेट लेने से एक विकेट दूर| वेंकटेश अय्यर 26 रन बनाकर पवेलियन लौटे| लेग स्टंप के बाहर डाली गई लेंथ में छोटी गेंद को पुल शॉट लगाने गए| बल्ले पर नहीं आई गेंद ग्लव्स को लगकर सीधे कीपर की ओर गई| जहाँ से भरत ने अपने बाँए ओर डाईव लगाकर कैच पकड़ा| 79/3 कोलकाता|
10.5
0
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं, कवर ड्राइव किया गया लेकिन रन का मौका नही बन सका|
10.4
1
हर्षल पटेल To नितीश राणा
ऑफ साइड की ओर राणा खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट लेग की ओर गई जहाँ से एक रन मिला|
10.4
wd
हर्षल पटेल To नितीश राणा
वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
10.3
1
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|
10.2
1
हर्षल पटेल To नितीश राणा
ऊपर डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर सिंगल लिया|
10.1
1
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 10 : 74/2
13 रन
  • 19.1
  • 69.2
  • 19.3
  • 19.4
  • 09.5
  • 49.6
न. राणा
15 (11)
व. अय्यर
24 (26)
ग. मैक्सवेल
2-0-17-0
9.6
4
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
चौका!!! ओवर की अतिम गेंद पर लगाया बाउंड्री!!! आगे डाली गई गेंद को नितीश राणा ने रिवर्स स्वीप किया| पॉइंट की ओर गैप में गई गेंद, टप्पा खाकर सीधे सीमा रेखा के बाहर मिला चार रन| 10 ओवर के बाद 74/2 कोलकाता, जीत से 65 रन दूर|
9.5
0
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया| लप्पा कैच छोड़ियेगा तो क्या ख़ाक मैच जीत पाइयेगा!! इस तरह का कैच तो बच्चे भी पकड़ लिया करते हैं और शाहबाज़ आपने तो एक बड़ा मौका गंवा दिया| न कप्तान खुश न गेंदबाज़, सिर्फ बल्लेबाज़ खुश| फुल टॉस बॉल को फाइन लेग की तरफ हवा में खेल दिया था जहाँ आगे की तरफ भागकर हाथों में आया कैच टपका दिया|
9.4
1
ग्लेन मैक्सवेल To वेंकटेश अय्यर
कैच ड्रॉप!! बहुत बड़ा मोमेंट!!
9.3
1
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
9.2
6
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
छक्का! ग्लेन मैक्सवेल को रिवर्स स्वीप!! मैक्सवेल को उन्ही की दवाई का मज़ा चखाया| थर्ड मैन पर कोई फील्डर नहीं था और एक आसान सा सिक्स हासिल किया|
9.1
1
ग्लेन मैक्सवेल To वेंकटेश अय्यर
पैड्स की गेंद को बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
ओवर की समाप्ति 9 : 61/2
4 रन
  • 18.1
  • 18.2
  • 18.3
  • 18.4
  • 08.5
  • 08.6
न. राणा
4 (7)
व. अय्यर
22 (24)
य. चहल
2-0-9-1
8.6
0
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को स्वीप शॉट खेलने गए, बल्ले पर नहीं आई गेंद सीधे पैड्स को जा लगी| एक डॉट बॉल के साथ कसे हुए ओवर की समाप्ति हुई|
8.5
0
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
कोई रन नहीं| आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड कर दिया|
8.4
1
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
डीप कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला|
8.3
1
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| एक रन आया|
8.2
1
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
आगे डाली गई गेंद को मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.1
1
युजवेंद्र चहल To नितीश राणा
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर पॉइंट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
ओवर की समाप्ति 8 : 57/2
4 रन
  • 17.1
  • 07.2
  • 17.3
  • 07.4
  • 17.5
  • 17.6
न. राणा
2 (3)
व. अय्यर
20 (22)
ग. मैक्सवेल
1-0-4-0
7.6
1
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
हवा में गेंद, कोहली ने बाएँ ओर छलांग भी लगाई लेकिन गेंद को लपक नहीं पाए| बाल बाल बच गए राणा!! हवा में मार बैठे थे इस गेंद को लेकिन फील्डर से थोड़ा सा दूर रह गए थे| ज़रा सा इधर उधर होता तो कैच हो सकता था|
7.5
1
ग्लेन मैक्सवेल To वेंकटेश अय्यर
सिंगल मिलेगा, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.4
0
ग्लेन मैक्सवेल To वेंकटेश अय्यर
पैड्स की गेंद को सीधा फाइन लेग फील्डर की तरफ खेला, गैप नहीं मिला, कोई रन नहीं|
7.3
1
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
सिंगल, बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
7.2
0
ग्लेन मैक्सवेल To नितीश राणा
आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
7.1
1
ग्लेन मैक्सवेल To वेंकटेश अय्यर
सीधे बल्ले से गेंद को सामने की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
ग्लेन मैक्सवेल को अब गेंद थमाई गई है...
नम्बर-4 पर आयेंगे नितीश राणा... 
ओवर की समाप्ति 7 : 53/2
5 रन
  • 16.1
  • 16.2
  • 16.3
  • 16.4
  • 16.5
  • W6.6
र. त्रिपाठी
6 (5)
व. अय्यर
18 (19)
य. चहल
1-0-5-1
6.6
W
युजवेंद्र चहल To राहुल त्रिपाठी OUT!
आउट!!! एलबीडबल्यू आउट!!! बैंगलोर का रिव्यु हुआ सफ़ल| दूसरा झटका यहाँ पर कोलकाता की टीम को लगता हुआ| युजवेंद्र चहल के हाथ लगी पहली विकेट| गुड लेंथ पर पटकी हुई गूगली गेंद को बल्लेबाज़ बैकफुट से खेलने गए| गेंद टप्पा खाकर अंदर की ओर आई, एलबीडबल्यू की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने लिया रिव्यु| इसी बीच रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद बल्ले को नहीं सीधे पैड्स को लग रही थी और विकेट हिटिंग थी| जिसके बाद थर्ड अम्पायर ने बल्लेबाज़ को आउट करार दिया| 53/2 कोलकाता|
6.5
1
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
डीप कवर्स की दिशा में गेंद को खेला, एक रन मिला|
6.4
1
युजवेंद्र चहल To राहुल त्रिपाठी
सिंगल!! पिटारे से स्वीप शॉट निकाला और एक रन बटोरा|
6.3
1
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
आगे डाली हुई गेंद को वेंकटेश अय्यर ने आगे आकर सामने की ओर सीधे बल्ले से खेला, एक रन आया|
6.2
1
युजवेंद्र चहल To राहुल त्रिपाठी
सिंगल!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड ऑन की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
6.1
1
युजवेंद्र चहल To वेंकटेश अय्यर
आगे डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
टाइम आउट का हुआ समय!!! पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!!! 6 ओवर के बाद 48/1 कोलकाता, लक्ष्य से 91 रन दूर| एक आक्रामक शुरुआत देखने को मिली है हमें इस रन चेज़ में यहाँ पर| गिल और अय्यर ने मिलकर टीम के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 41 रन जोड़े और पॉवरप्ले का शानदार इस्तेमाल किया है लेकिन पॉवर प्ले के आखिरी ओवर में गिल का विकेट बैंगलोर को मिला| जॉर्ज गार्टन बैंगलोर के लिए काफी महंगे साबित हुए|
ओवर की समाप्ति 6 : 48/1
8 रन
  • 15.1
  • W5.2
  • 25.3
  • 15.4
  • 05.5
  • 45.6
र. त्रिपाठी
4 (2)
व. अय्यर
15 (16)
ह. पटेल
1-0-8-1
5.6
4
हर्षल पटेल To राहुल त्रिपाठी
चौका!!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!!! आगे डाली गई गेंद को राहुल त्रिपाठी ने कवर्स फील्डर के सर की ऊपर से गेंद को खेला, बल्ले और बॉल का हुआ शानदार ताल मेल| गैप में गई बल सीधे सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
5.5
0
हर्षल पटेल To राहुल त्रिपाठी
कोई रन नहीं, गाइड किया गेंद को लेकिन फील्डर को भेद नहीं पाए|
5.4
1
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
धीमी गति की गेंद को कवर्स की दिशा में खेला और एक रन हसिल किया|
5.3
2
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
दुग्गी|, कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए 2 रन लिया|
राहुल त्रिपाठी नम्बर तीन पर बल्लेबाज़ी के लिए आये हैं...
5.2
W
हर्षल पटेल To शुभमन गिल OUT!
आउट!!! कैच आउट!!! कोलकाता को लगा पहला झटका| हर्षल पटेल ने आते के साथ हासिल किया पहला विकेट| शुभमन गिल 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे| आगे डाली गई धीमी गति की गेंद को आगे निकलकर खेलने गए बल्लेबाज़| गेंद टप्पा खाई और रूककर आई गिल ने बल्ला चलाया और गेंद मिड ऑन की ओर हवा में ऊँची गई| फील्डर वहां मौजूद एबी डिविलियर्स जिन्होंने कोई गलती नहीं करते हुए पकड़ा कैच| 41/1 कोलकाता|
5.1
1
हर्षल पटेल To वेंकटेश अय्यर
आगे डाली गई गेंद को डीप कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से 1 रन पूरा किया|
ओवर की समाप्ति 5 : 40/0
6 रन
  • 24.1
  • 14.2
  • 04.3
  • 04.4
  • 14.5
  • 24.6
श. गिल
29 (17)
व. अय्यर
11 (13)
म. सिराज
3-0-16-0
4.6
2
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
दुग्गी के साथ हुई ओवर की समाप्ति| जड़ में डाली गई गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला, फील्डर वहां पर भागकर आये शाहबाज़| बॉल को बाउंड्री से पहले कट किया, दो रन बचाए| बेहतरीन बल्लेबाज़ी, शानदार शुरुआत कोलकाता द्वारा| वाह जी वाह!! क्या कमाल का क्रिकेट बल्लेबाज़ी टीम द्वारा देखने को मिल रहा है| 40/0 कोलकाता|
4.5
1
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
सिंगल!! फुल टॉस गेंद को सामने की तरफ खेला, मिड ऑन फील्डर ने उसे फील्ड किया| एक ही रन मिला|
4.4
0
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
बेहतरीन गेंदबाजी सिराज द्वारा!! पूरी तरह से बल्लेबाज़ के ब्लॉक होल में गेंदबाजी कर रहे ताकि रन नहीं दे सकें|
4.3
0
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं, मिड विकेट की दिशा में खेला|
4.2
1
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
बेहतरीन फील्डिंग पॉइंट फील्डर द्वारा!! फुल लेंथ डाईव लगाकर रोका, चौका बचाया, एक ही रन मिला|
4.1
2
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
पैड्स पर डाली गई गेंद, लेग साइड पर उसे फ्लिक किया, गैप से दो रन हासिल किया|
विराट कोहली यहाँ पर बॉलिंग में परिवर्तन कर सकते हैं? जी नहीं, सिराज ने जारी रखा हुआ है...
ओवर की समाप्ति 4 : 34/0
15 रन
  • 43.1
  • 43.2
  • 43.3
  • 13.4
  • 13.5
  • 13.6
श. गिल
24 (14)
व. अय्यर
10 (10)
ज. गर्टन
2-0-24-0
3.6
1
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
ओवरपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को ऑफ साइड की ओर गिल ने खेलकर सिंगल निकाला| 4 ओवर के बाद 34 बिना किसी नुकसान के कोलकाता, जीत से 105 रन दूर|
3.5
1
जॉर्ज गर्टन To वेंकटेश अय्यर
गुड लेंथ पर पटकी हुई बॉल को आगे निकलकर ऑफ साइड की ओर खेला, एक रन आया|
3.4
1
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
आगे डाली गई गेंद को ऑफ साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया|
3.3
4
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
हैट्रिक चौका! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| चहल कदमी करते हुए खेलना चाहा| अंदरूनी किनारा लेकर कीपर को बीट किया और और फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई गेंद| चौका मिला|
3.2
4
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
चौका!!! गिल के बल्ले से आती हुई बैक टू बैक बाउंड्री!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
3.1
4
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
ओहोहोहो!!! बेहतरीन स्ट्रेट ड्राइव!!! चौका मिलेगा!!! ओवरपिच गेंद को आगे निकलकर बल्लेबाज़ ने ड्राइव किया गेंदबाज़ की तरफ, रोकने का कोई मौका नहीं वहां पर गेंदबाज़ के पास, गेंद गोली की रफ़्तार से सीमा रेखा के पार निकल गई चार रनों के लिए|
ओवर की समाप्ति 3 : 19/0
3 रन
  • 02.1
  • 12.2
  • 12.3
  • 12.4
  • 02.5
  • 02.6
व. अय्यर
9 (9)
श. गिल
10 (9)
म. सिराज
2-0-10-0
2.6
0
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
धीमी गति की गेंद से एक बार फिर से बल्लेबाज़ को चकमा दिया| इनके सामने गति देने का ही नहीं है अब अगले गेंदबाज़ को ये सीखना होगा| लेग साइड पर खेला, रन का मौका नहीं बन पाया| महज़ 3 रन इस ओवर से आये|
2.5
0
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं| इस बार आउट साइड ऑफ़ लो फुल टॉस को बैकवार्ड पॉइंट की दिशा में खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|
2.4
1
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
सिंगल!! पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
2.3
1
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
ओवर थ्रो का रन! कोई ज़रुरत नहीं थी यहाँ पर पॉइंट से पदिकल द्वारा!! एक तो आपके पास ज्यादा रन नहीं हैं और अगर ऊपर से ऐसा ओवर थ्रो करेंगे तो क्या होगा नतीजा, पता है ना!!
2.2
1
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
एक रन! फ्रंट फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिला|
2.1
0
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
क़दमों का इस्तेमाल, फुल टॉस बनाया लेकिन सीधा मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ खेल बैठे| कोई रन नहीं हुआ|
ओवर की समाप्ति 2 : 16/0
9 रन
  • 11.1
  • 11.2
  • 11.3
  • 01.4
  • 01.5
  • 61.6
व. अय्यर
8 (6)
श. गिल
8 (6)
ज. गर्टन
1-0-9-0
1.6
6
जॉर्ज गर्टन To वेंकटेश अय्यर
छक्का!!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! वेंकटेश अय्यर के बल्ले से आता हुआ इस मुकाबले का पहला सिक्स| शानदार पुल शॉट यहाँ पर देखने को मिला| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर पूरे पॉवर के साथ पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ बेहतरीन ताल मेल, गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
1.5
0
जॉर्ज गर्टन To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की ओर खेला, रन का मौका नहीं मिल सका|
1.4
0
जॉर्ज गर्टन To वेंकटेश अय्यर
कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
1.3
1
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
लॉन्ग ऑफ की ओर ओवरपिच गेंद को खेला, एक रन मिला|
1.2
1
जॉर्ज गर्टन To वेंकटेश अय्यर
विकेट लाइन की गेंद को फ्लिक करने गए बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद टप्पा खाती हुई ऑफ साइड फील्डर की ओर गई जहाँ से बल्लेबाजों ने एक रन तेज़ी से पूरा किया|
1.1
1
जॉर्ज गर्टन To शुभमन गिल
सिंगल!!! बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
दूसरे छोर से जॉर्ज गार्टन गेंदबाज़ी करने आए...
ओवर की समाप्ति 1 : 7/0
7 रन
  • 10.1
  • 10.2
  • 40.3
  • 00.4
  • 10.5
  • 00.6
व. अय्यर
1 (2)
श. गिल
6 (4)
म. सिराज
1-0-7-0
0.6
0
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
डॉट बॉल के साथ हुई इस पहले ओवर की समाप्ति| विकेट लाइन की गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ फील्डर की तरफ खेला| गैप नहीं मिलेगा| 7 रन इस ओवर से आये| बैंगलोर को इस पॉवर प्ले में टाईट गेंदबाजी करने की सख्त ज़रुरत|
0.5
1
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
सिंगल!! हलके हाथों से गेंद को लेग साइड पर मोड़ा| चहल के पास गई गेंद और उनके हाथों से सिंगल भाग लिया|
0.4
0
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
ऊपर रखी गई गेंद को सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला, फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं|
0.3
4
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
चौका! पहली बाउंड्री इस रन चेज़ में गिल के बल्ले से आती हुई| बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया बाउंड्री लाइन की ओर| चार रन मिला|
0.2
1
मोहम्मद सिराज To वेंकटेश अय्यर
बेहतरीन कवर्स ड्राइव लेकिन डीप में फील्डर तैनात, एक ही रन मिलेगा| ऑफ़ स्टम्प के काफी बाहर से कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
0.1
1
मोहम्मद सिराज To शुभमन गिल
रन चेज़ का पहला रन!! पैरों पर डाली गई गेंद को गिल ने मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर वहां पर तैनात, एक ही रन मिलेगा|
मैच की जानकारी
  • स्थान शारजाह क्रिकेट स्टेडियम, शारजाह
  • मौसम साफ़
  • टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया
  • परिणाम कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 4 विकटों से हराया
  • प्लेयर ऑफ द मैच सुनील नरेन
  • अंपायर क्रिस गॅफने, विरेंदर शर्मा, अनिल चौधरी
  • रेफ़री मनु नैयर
Advertisement
मैच पोल

कौन जीतेगा मैच?

वर्म
Advertisement