विज्ञापन
This Article is From Mar 31, 2017

सौरव घोषाल मांट्रियल ओपन स्‍क्‍वॉश टूर्नामेंट से बाहर

सौरव घोषाल मांट्रियल ओपन स्‍क्‍वॉश टूर्नामेंट से बाहर
मांट्रियल ओपन के फाइनल में पहुंचने का सौरव घोषाल की सपना पूरा नहीं हो सका (फाइल फोटाे)
चेन्‍नई: भारत के शीर्ष वरीयता प्राप्‍त खिलाड़ी सौरव घोषाल पीएसए प्रतियोगिता 25000 डॉलर इनामी मांट्रियल ओपन स्‍क्‍वॉश टूर्नामेंट में तीसरे वरीय मिस्र के उमर अब्देल मेक्विद के खिलाफ सेमीफाइनल में शिकस्त के साथ बाहर हो गए. यहां मिली जानकारी के अनुसार मिस्र के खिलाड़ी ने चार गेम में 10-12, 12-10, 11-7, 17-15 से जीत दर्ज की.

मैच में अधिकांश समय दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और घोषाल ने कहा कि उनके पास चौथे गेम में वापसी का मौका था. घोषाल के प्रयास के बीच हालांकि मिस्र के खिलाड़ी ने एकाग्रता बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की. गौरतलब है कि सौरव 2014 के एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने में कामयाब रहे थे. फाइनल में उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था. एशियाई खेलों के फाइनल में विश्व के 16वें वरीय सौरव को कुवैत के अल्मेजायेन अब्दुल्लाह ने एक घंटे 15 मिनट में 10-12, 2-11, 14-12, 11-8, 11-9 से हराया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com