नोवाक जोकोविच और एंडी मरे (फाइल फोटो)
वर्ल्ड नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच से नंबर 1 की रैंकिंग छीनने के लिए नंबर 2 खिलाड़ी एंडी मरे ने कमर कस ली है. ब्रिटेन के मरे का प्रदर्शन साल 2016 में शानदार रहा है, लेकिन अपनी रैंकिंग बचाने के लिए जोकोविच ने अपने इरादे साफ़ कर दिए हैं.
6 नवंबर से शुरू हो रहे पेरिस मास्टर्स में अगर मरे जीतते हैं तो वो नंबर 1 पर क़ाबिज़ हो सकते हैं. लेकिन ये तभी संभव है जब जोकोविच इसी टूर्नामेंट में फ़ाइनल से पहले हार जाए.
रविवार को मरे वियाना ओपन जीतकर नंबर एक बनने के और क़रीब आ गए. मरे ने इस सीज़न 7 ख़िताब जीते हैं जिसमें विंबलडन के अलावा 3 ख़िताब उन्होंने लगातार जीते हैं. वहीं नंबर 1 रैंकिंग पर मौजूद जोकोविच भी मरे की चुनौती से वाकिफ हैं.
जोकोविच कहते हैं, 'पिछले कुछ समय से मरे का प्रदर्शन शानदार रहा है. शायद वो हार्ड कोर्ट पर बेहतरीन खेल रहे हैं. जिस तरीके से वो खेल रहे हैं, लगता है वो किसी मिशन पर हैं.' जोकोविच को अपना नंबर एक के स्थान को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. इस साल जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन और फ़्रेंच ओपन का खिताब जीता, लेकिन विंबलडन में वो तीसरे राउंड में सैम क्वेरी जैसे निचले क्रम के खिलाड़ी से हार गए. इतना ही नहीं वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी को ओलिंपिक में पहले राउंड में बाहर होना पड़ा, फिर यूएस ओपन में भी जोकोविच अपना ख़िताब नहीं बचा सके.
दूसरी तरफ़ लगातार 14 मैचों से नहीं हारने वाले मरे के हौसले बुलंद हैं. मरे ने कहा, 'मैं जोकोविच के खेल पर रोक नहीं लगा सकता, लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान दे सकता हूं.' अगर 29 साल के मरे नंबर-1 बनते हैं तो 1974 के बाद नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज़ टेनिस खिलाड़ी होंगे. ऑस्ट्रेलिया के जॉन न्यूक़ॉम्ब (John Newcombe) 30 साल की उम्र में नंबर 1 बने थे.
6 नवंबर से शुरू हो रहे पेरिस मास्टर्स में अगर मरे जीतते हैं तो वो नंबर 1 पर क़ाबिज़ हो सकते हैं. लेकिन ये तभी संभव है जब जोकोविच इसी टूर्नामेंट में फ़ाइनल से पहले हार जाए.
रविवार को मरे वियाना ओपन जीतकर नंबर एक बनने के और क़रीब आ गए. मरे ने इस सीज़न 7 ख़िताब जीते हैं जिसमें विंबलडन के अलावा 3 ख़िताब उन्होंने लगातार जीते हैं. वहीं नंबर 1 रैंकिंग पर मौजूद जोकोविच भी मरे की चुनौती से वाकिफ हैं.
जोकोविच कहते हैं, 'पिछले कुछ समय से मरे का प्रदर्शन शानदार रहा है. शायद वो हार्ड कोर्ट पर बेहतरीन खेल रहे हैं. जिस तरीके से वो खेल रहे हैं, लगता है वो किसी मिशन पर हैं.' जोकोविच को अपना नंबर एक के स्थान को बचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. इस साल जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन और फ़्रेंच ओपन का खिताब जीता, लेकिन विंबलडन में वो तीसरे राउंड में सैम क्वेरी जैसे निचले क्रम के खिलाड़ी से हार गए. इतना ही नहीं वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी को ओलिंपिक में पहले राउंड में बाहर होना पड़ा, फिर यूएस ओपन में भी जोकोविच अपना ख़िताब नहीं बचा सके.
दूसरी तरफ़ लगातार 14 मैचों से नहीं हारने वाले मरे के हौसले बुलंद हैं. मरे ने कहा, 'मैं जोकोविच के खेल पर रोक नहीं लगा सकता, लेकिन मैं अपने खेल पर ध्यान दे सकता हूं.' अगर 29 साल के मरे नंबर-1 बनते हैं तो 1974 के बाद नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज़ टेनिस खिलाड़ी होंगे. ऑस्ट्रेलिया के जॉन न्यूक़ॉम्ब (John Newcombe) 30 साल की उम्र में नंबर 1 बने थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
वर्ल्ड नंबर 1, टेनिस, नोवाक जोकोविच, रैंकिंग, एंडी मरे, ब्रिटेन, पेरिस मास्टर्स, Tennis No 1, Andy Murry, Novac Djokovic, Britain, Paris Masters