विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2012

सानिया-भूपति ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर

सानिया मिर्जा और महेश भूपति की भारतीय स्टार जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: सानिया मिर्जा और महेश भूपति की भारतीय स्टार जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल सेमीफाइनल में सीधे सेटों में उलटफेर का सामना कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

सानिया और भूपति की छठी वरीय जोड़ी का अभियान अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और रोमानिया के होरिया टेकाउ की आठवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से महज 68 मिनट में मिली 3-6, 3-6 से शिकस्त से खत्म हो गया। यह मैच हालांकि काफी करीबी रहा लेकिन अमेरिकी-रोमानिया जोड़ी ने महत्वपूर्ण मौकों पर शानदार खेल दिखाया। भारतीय जोड़ी केवल 17 विनर ही लगा सकी, जबकि जीतने वाली जोड़ी ने 24 विनर जमाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sania Mirza, Mahesh Bhupathi, Australian Open, सानिया मिर्जा, महेश भूपति, ऑस्ट्रेलियन ओपन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com