रोजर फेडरर ने रविवार को ही हाले ओपन खिताब जीता है (फाइल फोटो)
सिडनी:
स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर 2018 में ऑस्ट्रेलिया ओपन टेनिस टूर्नामेंट में खिताब की रक्षा के अपने अभियान की तैयारी पर्थ में होपमैन कप के साथ करेंगे. फेडरर इस साल भी चोट के बाद वापसी करते हुए मिश्रित टीम स्पर्धा होपमैन कप में खेले थे और इसका उन्हें अच्छा नतीजा मिला था.
फेडरर ने चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को हराकर इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद वह मियामी, इंडियन वेल्स और हाले में भी खिताब जीतने में सफल रहे. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर एक बार फिर इस टूर्नामेंट में हमवतन बेलिंडा बेनसिच के साथ जोड़ी बनाएंगे.
गौरतलब है कि फेडरर ने रविवार को हाले ओपन खिताब जीता है. उन्होंने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराया था. वे अब प्रतिष्ठित विंबलडन में हिस्सा लेंगे. विंबलडन का ग्रास कोर्ट इस स्विस खिलाड़ी का पसंदीदा सरफेस रहा है और वे विंबलडन का सिंगल्स खिताब सात बार जीता है. विंबलडन का आयोजन तीन से 16 जुलाई तक होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
फेडरर ने चिर प्रतिद्वंद्वी रफेल नडाल को हराकर इस साल ऑस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीता था. इसके बाद वह मियामी, इंडियन वेल्स और हाले में भी खिताब जीतने में सफल रहे. दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी फेडरर एक बार फिर इस टूर्नामेंट में हमवतन बेलिंडा बेनसिच के साथ जोड़ी बनाएंगे.
गौरतलब है कि फेडरर ने रविवार को हाले ओपन खिताब जीता है. उन्होंने टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में जर्मनी के एलेक्सजेंडर ज्वेरेव को हराया था. वे अब प्रतिष्ठित विंबलडन में हिस्सा लेंगे. विंबलडन का ग्रास कोर्ट इस स्विस खिलाड़ी का पसंदीदा सरफेस रहा है और वे विंबलडन का सिंगल्स खिताब सात बार जीता है. विंबलडन का आयोजन तीन से 16 जुलाई तक होगा.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं