पंकज आडवाणी ने बेस्ट ऑफ 15 फाइनल में चीन के चीन के झुआ शिंतोंग को हराया (एएफपी फोटो)
हरगाडा (मिस्र):
भारत के सबसे सफल क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को चीन के झुआ शिंतोंग को हराकर आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप जीत ली, जो उनके करियर का 15वां विश्व खिताब है। आडवाणी ने बेस्ट ऑफ 15 फाइनल में चीनी प्रतिद्वंद्वी को 8-6 से हराया।
पंकज ने खिताब जीतने की खुशी ट्विटर पर कुछ इस तरह व्यक्त की-
इससे पहले उन्होंने सितंबर में आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता था। यह उनका 2003 के बाद पहला 15 रेड स्नूकर खिताब है। उन्होंने 12 साल पहले चीन में यह खिताब जीता था। पिछले साल आडवाणी ने मिस्र में ही पहला 6 रेड विश्व खिताब अपने नाम किया था।
पंकज ने खिताब जीतने की खुशी ट्विटर पर कुछ इस तरह व्यक्त की-
IBSF World Snooker Champion,2015!!! Sooooo happy to lift the title
— Pankaj Advani (@PankajAdvani247) November 22, 2015इससे पहले उन्होंने सितंबर में आईबीएसएफ बिलियर्ड्स खिताब जीता था। यह उनका 2003 के बाद पहला 15 रेड स्नूकर खिताब है। उन्होंने 12 साल पहले चीन में यह खिताब जीता था। पिछले साल आडवाणी ने मिस्र में ही पहला 6 रेड विश्व खिताब अपने नाम किया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं