विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2012

नडाल ने फेडरर से स्वर्णिम सेमीफाइनल की नींव रखी

दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को चार सेट तक चले मुकाबले में टामस बर्डिच को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर के खिलाफ स्वर्णिम सेमीफाइनल की नींव रखी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेलबर्न: दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने मंगलवार को चार सेट तक चले मुकाबले में टामस बर्डिच को हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर के खिलाफ स्वर्णिम सेमीफाइनल की नींव रखी। नडाल ने पहला सेट गंवाने के बाद बर्डिच को 6-7, 7-6, 6-4, 6-3 से पराजित किया।

यह एक तरह से 2010 के विंबलडन फाइनल जैसा ही मुकाबला रहा और स्पेन के दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को चेक गणराज्य के सातवीं वरीय खिलाड़ी पर जीत दर्ज करने के लिए शुरू में जूझना पड़ा। इससे पहले फेडरर ने टूर में अपना 1000वां मैच खेलते हुए आसान जीत दर्ज की। चार बार के पूर्व चैम्पियन फेडरर को मेलबर्न पार्क में जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को हराने में कोई दिक्कत नहीं हुई जिसने 2009 में अमेरिकी ओपन के फाइनल में उन्हें शिकस्त दी थी।

सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन फेडरर ने एक घंटे और 59 मिनट चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेन्टीनी खिलाड़ी को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 6-2 से हराया।

फेडरर ने मैच के बाद कहा, ‘मैं काफी खुश हूं। मुझे लगता है कि यह शानदार मैच था।’ दूसरी तरफ महिला वर्ग में गत चैम्पियन किम क्लाइस्टर्स ने दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी कैरोलीन वोजनियाकी को बाहर का रास्ता दिखाया।

क्लाइस्टर्स ने एक घंटे और 45 मिनट में डेनमार्क की खिलाड़ी को 6-3, 7-6 से हराया। वह सेमीफाइनल में तीसरी वरीय विक्टोरिया अजारेंका से भिड़ेंगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टर फाइनल में पोलैंड की एग्निएज्का रदवांस्का को 6-7, 6-0, 6-2 से हराया। अंतिम चार में जगह बनाने के नाकाम रहने के बाद वोजनियाकी सोमवार को जारी होने वाली रैंकिंग में शीर्ष स्थान गंवाना तय है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Australian Open, Roger Federer, Rafael Nadal, Tomas Berdych, Juan Del Potro, ऑस्ट्रेलियन ओपन, रोजर फेडरर, राफेल नडाल, टॉमस बर्डिच, जुआन डेल पोट्रो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com