भारत और इंग्लैंड के बीच बृहस्पतिवार को खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए भी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ नहीं जुटी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मोहाली:
भारत और इंग्लैंड के बीच बृहस्पतिवार को खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय क्रिकेट मैच के लिए भी पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ नहीं जुटी। मौजूदा श्रृंखला में यह तीसरा मौका है जब स्टेडियम पूरा नहीं भर पाया है। श्रृंखला का अहम मैच होने के बावजूद इंग्लैंड की पारी के दौरान 28 हजार दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम के अधिकांश स्टैंड खाली दिखे। पीसीए अधिकारी पिछले हफ्ते से ही दावा कर रहे थे कि मैच के अधिकांश टिकट बिक गये हैं लेकिन मैदान पर स्थिति अलग थी और 20 हजार से भी कम दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे। भारत ने हैदराबाद और नयी दिल्ली में पहले दो मैचों में इंग्लैंड को हराकर पांच मैचांे की श्रृंखला में 2 . 0 की बढ़त बना रखी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं