विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2017

टेनिस : मियामी ओपन के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी जोहाना कोंटा और वीनस विलियम्‍स

टेनिस : मियामी ओपन के सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी जोहाना कोंटा और वीनस विलियम्‍स
कोंटा प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में वीनस विलियम्‍स के सामने होंगी (फाइल फोटो)
मियामी: ब्रिटेन की स्टार महिला खिलाड़ी जोहाना कोंटा ने मियामी ओपन के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित कर ली है. टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्‍होंने रोमानिया की सिमोना हालेप को कड़े संघर्ष के बाद हराया. कोंटा ने यह मैच 3-6, 7-6 (9-7), 6-2 से मात दी. अब सेमीफाइनल मुकाबले में उनकी भिड़ंत अमेरिका की स्‍टार टेनिस खिलाड़ी वीनस विलियम्स से होगी.

जीत के बाद कोंटा ने कहा, "मैं इस स्तर तक पहुंच कर काफी खुश हूं और अब मुझे अगले दौर का इंतजार है. मैं वीनस के खिलाफ अच्‍छा प्रदर्शन करना चाहती है. यह सेमीफाइनल मुकाबला बहुत मुश्किल होने वाला है."

महिला टेनिस की नंबर एक खिलाड़ी सेरेना विलियम्‍स की बड़ी बहन वीनस ने महिला एकल वर्ग के एक अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एंजेलीक कर्बर को 7-5, 6-3 से मात दी. मियामी ओपन में महिला एकल वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कैरोलिन वोजनियाकी और कैरोलिन प्लिस्कोवा को बीच खेला जाएगा. प्लिसकोवा ने क्रोएशिया की मिरजाना लुसिच बारोनी को 6-3, 6-4 से हराया जबकि वोज्नियाकी ने लूसी सफारोवा को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी.(एजेंसी से इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com