लंदन ओलिंपिक 2012 की सस्टेनेबिलिटी आयुक्त मेरेडिथ एलेक्जेंडर ने भोपाल गैस त्रासदी के साथ जुड़ी डाउ कैमीकल कंपनी के साथ प्रायोजन करार के विरोध में अपना पद छोड़ दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:
लंदन ओलिंपिक 2012 की सस्टेनेबिलिटी आयुक्त मेरेडिथ एलेक्जेंडर ने भोपाल गैस त्रासदी के साथ जुड़ी डाउ कैमीकल कंपनी के साथ प्रायोजन करार के विरोध में अपना पद छोड़ दिया। लंदन के मेयर बोरिस जानसन ने ओलिंपिक और पैरालंपिक खेलों की लंदन आयोजन समिति (एलओसीओजी) की निगरानी के लिए मेरेडिथ को नियुक्त किया था।
ट्रेड और कारपोरेट प्रमुख मेरेडिथ ने एक धर्मार्थ कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल लंदन 2012 के लिए बने आयोग से कहा कि एलओसीओजी के डाउ के साथ रिश्ता तोड़ने से इनकार करने के कारण वह इस अवैतनिक पद पर नहीं बनी रह सकती। वह 13 आयुक्तों में शामिल थीं।
मेरेडिथ ने कहा, ‘‘मैं डाउ कैमिकल का बचाव करने में पक्ष नहीं बनना चाहती, जो कंपनी मेरी पीढ़ी के सबसे बदतर कॉरपोरेट मानव अधिकारों के उल्लंघन में से एक के लिए जिम्मेदार है। यह निराशाजनक है कि 27 साल बाद भी उस क्षेत्र को साफ नहीं किया गया है और हजारों लोग अब भी इससे जूझ रहे हैं।’’ मेरेडिथ के इस्तीफे का स्वागत करते हुए एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि लंदन 2012 ओलिंपिक के आयोजकों को 70 लाख पाउंड का लुभावना अनुबंध डाउ कैमिकल कंपनी को देने में अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।
डाउ कैमिकल ने अमेरिका स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी (यूसीसी) को खरीदा है जिसकी उस भारतीय कंपनी में अधिकांश हिस्सेदारी थी जो यूसीसी कारखाने की मालिक थी और इसका संचालन करती थी। इसी कारखाने से 1984 में गैस लीक हुई थी जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। डाउ को प्लास्टिक एक ऐसा घेरा मुहैया कराना है जो खेलों के दौरान लंदन 2012 ओलिंपिक स्टेडियम के चारों तरफ बनाया जाएगा। एमनेस्टी इंटरनेशनल की सीमा जोशी ने कहा, ‘‘इस हाई प्रोफाइल इस्तीफे का मतलब है कि लंदन 2012 खेलों के आयोजक अब डाउ से जुड़ी मानव अधिकारों की चिंताओं की अनदेखी नहीं कर सकते जो कंपनी भोपाल पीड़ितों से जुड़ी अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने से इनकार कर चुकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लार्ड सबेस्टियन को सार्वजनिक तौर पर कहना चाहिए कि डाउ को अनुबंध देते समय कभी भी मानव अधिकारों से जुड़ी चिंताओं पर विचार नहीं किया गया और एलओसीओजी ने गलती की।’’ इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद और लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैरी गार्डिनर ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि एलओसीओजी ने इस साझेदारी करार के लिए डाउ कैमिकल को चुना और उसे चुनने की पूरी प्रक्रिया ढोंग थी।’’ गार्डिनर ने कहा कि मेरेडिथ में खड़े होकर वह चीज कहने का साहस था जो सभी लोगों को पता होनी चाहिए कि डाउ कैमीकल खेलों के लिए सही साझेदार नहीं है।
ट्रेड और कारपोरेट प्रमुख मेरेडिथ ने एक धर्मार्थ कार्यक्रम के दौरान सस्टेनेबल लंदन 2012 के लिए बने आयोग से कहा कि एलओसीओजी के डाउ के साथ रिश्ता तोड़ने से इनकार करने के कारण वह इस अवैतनिक पद पर नहीं बनी रह सकती। वह 13 आयुक्तों में शामिल थीं।
मेरेडिथ ने कहा, ‘‘मैं डाउ कैमिकल का बचाव करने में पक्ष नहीं बनना चाहती, जो कंपनी मेरी पीढ़ी के सबसे बदतर कॉरपोरेट मानव अधिकारों के उल्लंघन में से एक के लिए जिम्मेदार है। यह निराशाजनक है कि 27 साल बाद भी उस क्षेत्र को साफ नहीं किया गया है और हजारों लोग अब भी इससे जूझ रहे हैं।’’ मेरेडिथ के इस्तीफे का स्वागत करते हुए एमनेस्टी इंटरनेशनल ने कहा कि लंदन 2012 ओलिंपिक के आयोजकों को 70 लाख पाउंड का लुभावना अनुबंध डाउ कैमिकल कंपनी को देने में अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए।
डाउ कैमिकल ने अमेरिका स्थित यूनियन कार्बाइड कंपनी (यूसीसी) को खरीदा है जिसकी उस भारतीय कंपनी में अधिकांश हिस्सेदारी थी जो यूसीसी कारखाने की मालिक थी और इसका संचालन करती थी। इसी कारखाने से 1984 में गैस लीक हुई थी जिसमें हजारों लोग मारे गए थे। डाउ को प्लास्टिक एक ऐसा घेरा मुहैया कराना है जो खेलों के दौरान लंदन 2012 ओलिंपिक स्टेडियम के चारों तरफ बनाया जाएगा। एमनेस्टी इंटरनेशनल की सीमा जोशी ने कहा, ‘‘इस हाई प्रोफाइल इस्तीफे का मतलब है कि लंदन 2012 खेलों के आयोजक अब डाउ से जुड़ी मानव अधिकारों की चिंताओं की अनदेखी नहीं कर सकते जो कंपनी भोपाल पीड़ितों से जुड़ी अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने से इनकार कर चुकी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लार्ड सबेस्टियन को सार्वजनिक तौर पर कहना चाहिए कि डाउ को अनुबंध देते समय कभी भी मानव अधिकारों से जुड़ी चिंताओं पर विचार नहीं किया गया और एलओसीओजी ने गलती की।’’ इस्तीफे पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद और लेबर फ्रेंड्स ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बैरी गार्डिनर ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि एलओसीओजी ने इस साझेदारी करार के लिए डाउ कैमिकल को चुना और उसे चुनने की पूरी प्रक्रिया ढोंग थी।’’ गार्डिनर ने कहा कि मेरेडिथ में खड़े होकर वह चीज कहने का साहस था जो सभी लोगों को पता होनी चाहिए कि डाउ कैमीकल खेलों के लिए सही साझेदार नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bhopal Gas Tragedy, Dow Chemicals, London Olympics, Olympics 2012 भोपाल गैस त्रासदी, लंदन ओलिंपिक, डाउ कैमिकल्स, ओलिंपिक 2012