विज्ञापन
This Article is From Feb 01, 2016

बैडमिंटन : श्रीकांत ने जीता सैयद मोदी ग्रां. प्री. गोल्ड खिताब

बैडमिंटन : श्रीकांत ने जीता सैयद मोदी ग्रां. प्री. गोल्ड खिताब
किदाम्बी श्रीकांत की फाइल फोटो
लखनऊ: भारत के शीर्ष पुरुष बैडमिंटन स्टार किदाम्बी श्रीकांत ने रविवार को सैयद मोदी ग्रांप्री. गोल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली। सैयद मोदी चैम्पियनशिप में श्रीकांत की यह पहली खिताबी जीत है। उन्होंने पुरुष एकल के फाइनल में चीन के हुआंग युझिअंग को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

श्रीकांत लगातार तीसरे वर्ष चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे थे। पिछले दो बार जीत से महरूम रहने के बाद श्रीकांत ने तीसरी बार में खिताब अपने नाम करने में कोई गलती नहीं की। श्रीकांत ने युझिअंग को 21-13, 14-21, 21-14 से मात दी।

पहले गेम में श्रीकांत ने अच्छी शुरुआत की और 4-2 से बढ़त बना ली थी। उन्होंने अपने शानदार खेल को जारी रखते हुए 8-3 से अपनी बढ़त को कायम रखा और अंत में गेम अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में भी श्रीकांत ने 9-4 से शुरुआती बढ़त ले ली थी। मध्यांतर तक श्रीकांत के पास 11-7 की बढ़त थी।

मध्यांतर के बाद चीन के खिलाड़ी ने लगातार तीन अंक हासिल किए और 13-12 से बढ़त लेने में सफल रहे। श्रीकांत ने वापसी की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और गेम हार गए। तीसरे गेम में भी चीन के खिलाड़ी ने 6-1 से शुरुआती बढ़त बना ली थी, लेकिन श्रीकांत ने वापसी करते हुए 10-9 से उन्हें पछाड़ दिया। श्रीकांत ने इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और गेम के साथ मैच जीतकर ही दम लिया।

इससे पहले भारतीय पुरुष युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और अक्षय देवालकर की जोड़ी को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया के गोह वी शेम और वी कियोंग टान की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 14-21, 24-22, 21-8 से हराया। पहला गेम हारने के बाद मलेशियाई जोड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले दोनों गेम जीत कर खिताब पर कब्जा जमाया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किदाम्बी श्रीकांत, बैडमिंटन, सैयद मोदी ग्रां प्री, Badminton, Kidambi Srikanth, Syed Modi Grand Prix
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com