विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2012

निशिकोरी बने जापान ओपन जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी

निशिकोरी बने जापान ओपन जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी
केई निशिकोरी जापान ओपन की एकल स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के युवा स्टार मिलोस राओनिच को हराकर यह टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
टोक्यो: केई निशिकोरी जापान ओपन की एकल स्पर्धा के फाइनल में कनाडा के युवा स्टार मिलोस राओनिच को हराकर यह टेनिस टूर्नामेंट जीतने वाले पहले जापानी खिलाड़ी बन गए।

जापान के आठवें वरीय ने फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त राओनिच को 7-6, 3-6, 6-0 से शिकस्त दी। यह निशिकोरी का करियर में दूसरा एटीपी टूर खिताब है, जो उन्हें चार साल से ज्यादा समय के बाद मिला है। इस 22-वर्षीय जापानी खिलाड़ी ने क्वार्टरफाइनल में चेक गणराज्य के दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी थामस बर्डिच को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।

एटीपी वेबसाइट के अनुसार निशिकोरी ने शानदार आलराउंड खेल दिखाते हुए राओनिच पर जीत दर्ज की, जिन्होंने सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय एंडी र्मे को पराजित किया था। राओनिच वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जैसा उन्होंने र्मे के खिलाफ मुकाबले में दिखाया था और कई सहज गलतियों से उन्हें खिताब गंवाना पड़ा।

इससे पहले निशिकोरी ने फरवरी, 2008 में फ्लोरिडा के डेलरे बीच में पहला एटीपी टूर खिताब जीता था, जब वह केवल 18 वर्ष के थे। राओनिच ने इस साल दो टूर्नामेंट चेन्नई ओपन और सान जोस ओपन में खिताब जीते थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Japan Open, Kei Nishikori, Milos Raonic, जापान ओपन, केई निशिकोरी, मिलोस राओनिच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com