विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2015

गोल्फ विश्व चैम्पियनशिप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे भारत के अनिर्बान लाहिड़ी

गोल्फ विश्व चैम्पियनशिप में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे भारत के अनिर्बान लाहिड़ी
फाइल फोटो
एक्रोन (ओहियो): भारत के अनिर्बान लाहिड़ी विश्व गोल्फ चैम्पियनशिप ब्रिजस्टोन आमंत्रण टूर्नामेंट में संयुक्त 53वें स्थान पर रहे। अंतिम दौर में उनका स्कोर एक ओवर 71 था। जबकि उनका कुल स्कोर सात ओवर 287 रहा।

गौरतलब है कि पीठ की तकलीफ के कारण लाहिड़ी का पहले दौर में प्रदर्शन काफी लचर रहा था, जिसमें उनका स्कोर सात ओवर 77 रहा। आयरलैंड के शेन लारी ने अंतिम दौर में 66 का स्कोर बनाते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। लारी अभी पीजीए टूर के सदस्य नहीं हैं। लारी का कुल स्कोर 11 अंडर 269 रहा।

लारी ने बुबा वाटसन (66) को दो शॉट से मात दी, जबकि कल तक शीर्ष पर चल रहे जस्टिन रोस और जिम फुरिक दोनों अंतिम दौर में दो ओवर के स्कोर के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गोल्फ, विश्व गोल्फ चैंपियनशिप, ब्रिजस्टोन आमंत्रण टूर्नामेंट, अनिर्बान लाहिड़ी, बुबा वाटसन, शेन लारी, हिंदी न्यूज, हिंदी समाचार, वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग, Golf, World Golf Championshi, Bridgestone Tournament, Shane Lowry, Bubba Watson, Anirban Lahiri, Hindi News, Hindi Samac
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com