विज्ञापन
This Article is From Jan 30, 2012

ओलिंपिक क्वालीफायर के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित

अगले महीने होने वाले ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अगले महीने होने वाले ओलिंपिक क्वालीफायर टूर्नामेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई जिसमें कोथाजीत सिंह और एसके उथप्पा को जगह दी गई है जबकि पूर्व कप्तान राजपाल सिंह बाहर हैं।

मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पर 18 से 26 फरवरी तक होने वाले क्वालीफायर टूर्नामेंट में भारत के अलावा कनाडा, फ्रांस, इटली, पोलैंड और सिंगापुर भाग लेंगे।

भारतीय टीम की कमान गोलकीपर भरत छेत्री के हाथ में है जबकि सरदार सिंह को उपकप्तान बनाया गया है।

भारतीय टीम का चयन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में हुई पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के आधार पर चयनकर्ता कर्नल बलबीर सिंह, बीपी गोविंदा, सैयद अली और सरकारी पर्यवेक्षक हरबिंदर सिंह तथा दिलीप टिर्की ने किया।

टीम में पूर्व कप्तान और अनुभवी मिडफील्डर राजपाल सिंह को जगह नहीं मिली है। अपेंडिक्स से उबरने के बाद राजपाल ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मैच खेला था। वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हॉकी में पदार्पण करके उम्दा प्रदर्शन करने वाले फारवर्ड एसके उथप्पा और मिडफील्डर कोथाजीत सिंह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

कूल्हे की चोट से उबरने के बाद डिफेंडर रूपिंदर पाल सिंह ने भी वापसी की है जबकि पांच मैचों के निलंबन की सजा पूरी कर चुके फारवर्ड गुरविंदर सिंह चांडी भी टीम में हैं।

अनुभवी मिडफील्डर अर्जुन हलप्पा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के जरिये वापसी करने वाले वीएस विनय को स्टैंडबाय में रखा गया है। इसमें युवा चिंगलेनसाना सिंह भी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओलिंपिक, क्वालीफायर, भारतीय हॉकी टीम, Indian Hockey Team
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com