विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2016

'सेल्फी' तो लेनी पड़ेगी..., लेकिन मैं टूटी नहीं हूं : रियो में हीना सिद्धू

'सेल्फी' तो लेनी पड़ेगी..., लेकिन मैं टूटी नहीं हूं : रियो में हीना सिद्धू
  • 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में अब भी वर्ल्ड रिकॉर्ड (203.8) हीना के नाम
  • रियो में हुई अपनी गलती की वजह तलाशना चाहती हैं हीना
  • खिलाड़ियों की आलोचना को लेकर उनमें टीस भी भरी हुई है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
रियो डी जेनेरियो: 'सेल्फी तो लेनी पड़ेगी. मैं किसी के कहे का बुरा नहीं मानती, लेकिन ऐसी टिप्पणियां खिलाड़ियों के लिए अपमान से कम कुछ भी नहीं हैं. यहां खिलाड़ी मेडल जीतने आते हैं. वे गोल्ड मेडल का इरादा रखते हैं, सिल्वर और ब्रॉन्ज का भी नहीं. सिर्फ मैं नहीं, सभी खिलाड़ी ऐसा ही सोचते हैं. अगर बड़े लोग ऐसी टिप्पणी करते हैं तो आम खेल प्रेमी कैसे खेल को लेकर अच्छा सोचेंगे.' हीना सिद्धू अपने प्रदर्शन को लेकर मायूस हैं और खिलाड़ियों की आलोचना को लेकर उनमें टीस भी भरी हुई है.

हीना कहती हैं कि उन्हें रियो में हार का दुख इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि वे अपना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं दे पाईं. वे कहती हैं कि पिछले दो साल से वह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही थीं. लेकिन उन्हें लगता है कि पिछले दो-तीन महीनों में उनका प्रदर्शन अचानक बिगड़ने लगा.

हीना और उनके पति व कोच रौनक पंडित मानते हैं कि उनसे निजी तौर पर कहीं चूक हुई है, वे इसकी वजह तलाशना चाहते हैं. वे कहते हैं कि इसमें वक्त लगेगा और शायद किसी बाहरी मदद की भी जरूरत पड़े. हीना कहती हैं कि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी है. वे कहती हैं, 'मुझे लगता है कि मैं शायद कल से ही शूटिंग रेंज पर जाना शुरू कर दूं. लेकिन मुझे अपनी गलती की वजह तलाशनी है.'

पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 हीना सिद्धू 10 मीटर एयर पिस्टल में 14वें और 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल में 20वें नंबर पर रहीं. उन्हें मायूसी है कि उनका स्कोर बहुत कम रहा. 10 मीटर एयर पिस्टल में उनका बेहतरीन निजी स्कोर 389 है, जबकि रियो में वह 380 का ही स्कोर कर पाईं. 25 मीटर स्पोर्ट पिस्टल में वह 576 का स्कोर कर पाईं, जबकि इसमें उनका निजी स्कोर 582 का है.

10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में तो उनके नाम अब भी वर्ल्ड रिकॉर्ड (203.8) है. बेशक हीना चूक गई हों और इससे उनके आलोचकों को मौका भी मिल जाए, लेकिन उनकी कुर्बानी और कोशिशों को नजरअंदाज करना भी बेमानी ही होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेल्फी, मेडल, गोल्ड मेडल, हीना सिद्धू, रियो ओलिंपिक 2016, Rio Olympics 2016, Selfie, Heena Sidhu, Gold Medal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com