विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2011

खाली पड़ा रहा ईडन, ग्रेग ने मुर्दाघर करार दिया

राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि इस मैदान का पुराना जादू कहीं नजर नहीं आ रहा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कोलकाता: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान टोनी ग्रेग ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान खाली पड़े ऐतिहासिक ईडन गार्डन को मुर्दाघर समान करार दिया जबकि राहुल द्रविड़ ने स्वीकार किया कि इस मैदान का पुराना जादू कहीं नजर नहीं आ रहा। सुबह करीब 1000 दर्शक ही मैदान पर थे। सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के समय आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 15000 दर्शक दिखे। भारतीय पारी में शतक जमाने वाले द्रविड़ ने कहा कि सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि हर जगह क्रिकेट मैचों में दर्शक घटते जा रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे याद है कि नब्बे के दशक में यहां एक लाख से 80000 दर्शक मैच देखने आते थे। अब हालात देखकर दुख होता है पर यही सच है। सिर्फ कलकत्ता में ही नहीं, हर जगह यह हाल है। दर्शकों को मैदान पर लाना कठिन होता जा रहा है। द्रविड़ ने कहा, इस मैदान पर एक जादू होता था जब 80000 से एक लाख तक दर्शक टीम की हौसलाअफजाई करते थे। अब ऐसा नहीं है। वहीं, क्रिकेटर से कमेंटेटर बने टोनी ग्रेग ने ईडन को मुर्दाघर जैसा बताया। इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला ने टिवटर पर कहा, ईडन गार्डन मेरा पसंदीदा मैदान था क्योंकि यहां का माहौल देखने लायक होता है। आज यह एक मुर्दाघर की तरह लग रहा है। यहां बंगाल क्रिकेट संघ से मिले आंकड़ों के अनुसार करीब 10000 दर्शक मैदान पर थे जब तेंदुलकर दूसरे सत्र में बल्लेबाजी कर रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ईडन, गार्डन, दर्शक, Eden Garden, Spectators
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com